ACS S. Siddharth News: ACS सिद्धार्थ ने किया ऐसा काम, अकेले उड़ाने लगे विमान, नीतीश के खास अधिकारी का जलवा...

ACS S. Siddharth News: ACS एस. सिद्धार्थ ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। उन्होंने कहा कि हम जब तक एक छात्र की भूमिका में रहते हैं, तभी अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठता को प्राप्त कर सकते हैं.....

ACS Siddharth
ACS Siddharth- फोटो : reporter

ACS S. Siddharth News: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। आज यानी गुरुवार की सुबह 8 बजे की एक खास तस्वीर में वे CESSNA 172 विमान में अकेले उड़ान भरते नजर आए, जिससे यह साबित होता है कि वे आज भी खुद को एक छात्र ही मानते हैं। बता दें कि एस सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 

सीखने की कोई उम्र नहीं...

डॉ. सिद्धार्थ ने अपने एरोनॉटिकल कौशल को निखारते हुए यह संदेश दिया कि निरंतर सीखते रहना ही जीवन की असली सफलता है। उन्होंने कहा, "सीखने की न तो कोई उम्र होती है, न ही कोई सीमा। हम जब तक एक छात्र की भूमिका में रहते हैं, तभी अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठता को प्राप्त कर सकते हैं।"

एस सिद्धार्थ की खास अपील

उनकी इस प्रेरणादायक उड़ान ने न केवल प्रशासनिक हलकों में चर्चा बटोरी है, बल्कि युवाओं और आम नागरिकों को भी यह संदेश दिया है कि सपनों की कोई सीमा नहीं बस उन्हें जिंदा रखने की जरूरत है। एस सिद्धार्थ ने अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा कि, "तो आइए," "हम भी अपने सीखने की चाह को जिंदा रखें और अपने सपनों को साकार करें।"

काम में लापरवाही बर्दास्त नहीं

मालूम हो कि एसीएस सिद्धार्थ अपनी सादगी और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। एसीएस एस सिद्धार्थ जितने शालीन स्वभाव के और जमीन से जुडे़ अधिकारी हैं काम को लेकर उतने ही सख्त हैं। काम के प्रति लापरवाही एस सिद्धार्थ बर्दास्त नहीं करते हैं। इन दिनों शिक्षा विभाग को सुधारने के लिए एस सिद्धार्थ एक के बाद एक नया फरमान जारी करते हैं। 

सादगी के लिए जाने जाते हैं एसीएस

बता दें कि, एस सिद्धार्थ सीएम नीतीश के प्रधान सचिव रहते हुए... बाजार में सब्जी लेते, रिक्शे की सवारी करते, सड़क किनारे चाय पीते या फिर सड़क किनारे ठेले से पूरी सब्जी खाते नजर आएं हैं। वहीं शिक्षा विभाग के एससीएस बनने के बाद भी कई बार एस.सिद्धार्थ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एस. सिद्धार्थ कभी सड़क किनारे स्कूल जाते बच्चों को रोक कर उनसे बात करते नजर आए हैं, तो कभी वो अचानक स्कूलों में निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं कई बार वो मीड मिल में खाना खाते पाए गए हैं।

प्रशिक्षित पायलट हैं एस सिद्धार्थ

गौरतलब हो कि, एस सिद्धार्थ एक प्रशिक्षित पायलट हैं। उन्होंने 2020 से 2021 के बीच अपनी ट्रेनिंग पूरी की। इसके अलावा उन्हें वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का भी शौक है। साल 2022 में चंचल कुमार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद उन्हें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। फिर 2024 में केके पाठक के एक महीने की छुट्टी पर जाने के बाद उन्होंने फिर से बिहार के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद संभाला। इसके अलावा वे कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर भी कार्यरत हैं। इन सबके अलावा वह पेंटर और कार्टूनिस्ट भी हैं। 

Editor's Picks