Bihar news - एक्ट्रेस भाग्यश्री ने पटना में किया नवेली साड़ी शोरूम का उद्घाटन, सूट, ज्वेलरी और साड़ी के कलेक्शन को बताया शानदार, त्योहारों के लिए किफायती दाम में पूरा रेंज

Bihar news- फिल्म मैंने प्यार किया की एक्ट्र्रेस भाग्यश्री ने पटना में कपड़ों के नए शोरुम नवेली साड़ी के शोरूम का उद्घाटन किया। उन्होनें शोरुम के कपड़ों के कलेक्शन की भी तारीफ की।

Patna - फैशन और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला जब नवेली साड़ी ने अपने नए स्टोर का भव्य उद्घाटन किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने फीता काटकर शुभारंभकिया और ग्राहकों से मुलाकात कर इस यादगार पल को और खास बना दिया। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाने के लिए आईपीएस अधिकारी विकास वैभव भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

गोलारोड ब्रिज के पास, आईएएस कॉलोनी, बेली रोड, पटना स्थित यह नया स्टोर अब शहरवासियों को एक ही छत के नीचे साड़ी, सूट, लहंगा और ज्वेलरी उपलब्ध कराएगा। खूबसूरत डिज़ाइन और किफ़ायती दामों के साथ, नवेली साड़ी का उद्देश्य है हर ग्राहक को एक विशेष और संतोषजनक अनुभव देना।

अभिनेत्री भाग्यश्री ने अपने उद्बोधन में कहाः

"नवेली साड़ी का कलेक्शन वाकई बेहद शानदार है। यहां साड़ियों के साथ-साथ सूट, लहंगे और ज्वेलरी का भी अनोखा संग्रह है, जो हर अवसर के लिए परफेक्ट है। पटना में इस तरह का स्टोर खुलना वाकई सराहनीय है।"

*नवेली की मालकिन रोमी सिंह ने इस मौके पर कहा:

"हमारा सपना था कि पटना को एक ऐसी जगह मिले, जहाँ ग्राहक साड़ी ही नहीं बल्कि सूट, लहंगा और ज्वेलरी का भी बेहतरीन और भरोसेमंद कलेक्शन पा सकें। नवेली साड़ी के जरिए हम परंपरा और आधुनिकता को साथ लाकर, ग्राहकों को गुणवत्ता और किफ़ायत दोनों देने का वादा करते हैं।"

उद्घाटन के दिन ग्राहकों की भारी भीड़ और उत्साह ने इस कार्यक्रम को बेहद सफल बनाया। नवेली साड़ी की ओर से सभी मेहमानों, मीडिया प्रतिनिधियों और ग्राहकों का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।