Bihar News : 125 यूनिट बिजली फ्री करने के बाद उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे सीएम नीतीश, तीन हज़ार जगहों से जुड़ेंगे उपभोक्ता

Bihar News : बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री करने के बाद सीएम नीतीश कल उपभोक्ताओं से बात करेंगे. तीन हजार जगह से उपभोक्ता सीधा संवाद कर सकेंगे......पढ़िए आगे

सीएम करेंगे सीधा संवाद - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : राज्य सरकार द्वारा लागू मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के विस्तार के तहत राज्य के सभी 1 करोड़ 89 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अगस्त से प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली का लाभ मिल रहा है। इस ऐतिहासिक पहल ने विद्युत उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है और ग्रामीण-शहरी दोनों क्षेत्रों में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित की है। योजना में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से अब स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपभोक्ताओं से सीधे संवाद करेंगे। 12 अगस्त 2025 को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योजना के लाभ, कार्यान्वयन, और इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे तथा उपभोक्ताओं से उनकी भी राय जानेंगे। इस संवाद कार्यक्रम में पूरे बिहार में लगभग 3,000 स्थानों से उपभोक्ता सीधे जुड़ेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सके।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर सांसदगण,  विधान मंडल सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण भी सम्मिलित होंगे। इसके अलावा ऊर्जा विभाग, वितरण कंपनियों और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का सीधा संवाद उपभोक्ताओं को अपनी बात रखने और सरकार को सीधे फीडबैक देने का अवसर देगा। इससे योजना के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी और पारदर्शिता मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम न केवल बिजली उपभोक्ताओं और सरकार के बीच सेतु का काम करेगा, बल्कि यह सुशासन, पारदर्शिता और जनभागीदारी के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी एक नया आयाम देगा।

ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि संवाद कार्यक्रम के लिए सभी जिलों में प्रखंड एवं नगर निकाय स्तर पर स्थलों का चयन किया गया है, जहां स्थानीय उपभोक्ता एकत्र होकर मुख्यमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे।