Bihar Maharana Pratap Celebration:नीतीश ने समृद्धि यात्रा से पहले स्मृति को किया सलाम, सीएम ने महाराणा प्रताप के बलिदान को याद कर स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम का किया उद्घाटन
सीएम नीतीश बिहार विधान परिषद में जदयू के सदस्य संजय सिंह के आवास पहुंचे, जहां महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन किया गया था।उनके साथ कई मंत्री और जदयू के वरीय नेता, नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह भी मौजूद रहे...
Bihar Maharana Pratap Celebration: बिहार की राजनीति में विकास और विरासत का संगम इन दिनों एक साथ दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा पर निकले हैं, लेकिन यात्रा के तीसरे दिन सीतामढ़ी और शिवहर रवाना होने से पहले उन्होंने एक सियासी सांस्कृतिक ठहराव लिया। सीएम नीतीश बिहार विधान परिषद में जदयू के सदस्य संजय सिंह के आवास पहुंचे, जहां महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन किया गया था। यह महज़ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि इतिहास, सम्मान और वर्तमान राजनीति को जोड़ने वाला मंच बन गया।
22 स्ट्रैंड रोड स्थित संजय सिंह के सरकारी आवास पर आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। उन्होंने मंच से लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और मौजूद जनसमूह से मुखातिब होते हुए शुभकामनाएं दीं। नीतीश कुमार करीब दस मिनट तक समारोह स्थल पर रुके, लेकिन इतने ही समय में उन्होंने यह संकेत दे दिया कि समृद्धि यात्रा सिर्फ सड़कों, पुलों और योजनाओं की नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और ऐतिहासिक चेतना की भी यात्रा है। उनके साथ कई मंत्री और जदयू के वरीय नेता , नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह भी मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम को सियासी वज़न मिला।
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य संजय सिंह पिछले कई वर्षों से अलग-अलग स्थानों पर इस आयोजन को करते आ रहे हैं। इस बार इसे सरकारी आवास पर आयोजित किया जाना, राजनीतिक संदेशों से भी जुड़ा माना जा रहा है। बि० रा० नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि महाराणा प्रताप कभी भेदभाव की राजनीति में विश्वास नहीं करते थे। उनकी सेना में भील, आदिवासी, अल्पसंख्यक, वैश्य हर वर्ग के लोग शामिल थे। मेवाड़ में उनकी प्रतिमा पूजा जाती है, क्योंकि वे सिर्फ योद्धा नहीं, बल्कि स्वाभिमान के प्रतीक थे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री विजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, रामकृपाल यादव सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह, विधान परिषद के उप नेता ललन सराफ की उपस्थिति ने भी आयोजन को राजनीतिक मजबूती दी।
साफ है कि नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा से पहले महाराणा प्रताप को नमन कर यह पैग़ाम दिया कि बिहार की राजनीति में विकास के साथ-साथ इतिहास, सम्मान और समावेश की इबारत भी उतनी ही अहम है।