रूह कंपा देने वाला नरसंहार: परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या, स्कूल से लौटते ही अपनों की लाश देख चीख पड़ा 10 साल का मासूम
N4N Desk - एटा के नगला प्रेमी गांव में सोमवार को मौत का ऐसा तांडव हुआ जिसने पूरे उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों की सिर कूंचकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों में बुजुर्ग दंपत्ति, उनकी बहू और एक मासूम पोती शामिल है। घटना के वक्त घर का मुखिया अपनी दुकान से लौटा ही था कि घात लगाए बैठे अपराधियों ने इस खूनी खेल को अंजाम दिया और बड़े आराम से फरार हो गए।
चीख पड़ा दस साल का मासूम
इस हृदयविदारक घटना का खुलासा तब हुआ जब परिवार का 10 वर्षीय मासूम बेटा देवांश स्कूल से घर लौटा। घर का दरवाजा खुला देख वह जैसे ही अंदर दाखिल हुआ, उसकी चीख निकल गई। उसने देखा कि सामने वाले कमरे में उसके बाबा गंगा सिंह शाक्य की लाश पड़ी थी, जबकि पहली मंजिल पर उसकी मां रत्ना और बड़ी बहन ज्योति खून से लथपथ फर्श पर मृत पड़ी थीं। मासूम की चीख सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने जब यह मंजर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
सिर्फ दो लोग जीवित बचे
वारदात के दौरान गंगा सिंह की पत्नी श्यामा देवी की सांसें चल रही थीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। हालांकि, जख्म इतने गहरे थे कि कुछ ही समय चले उपचार के बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। हमलावरों ने इतनी क्रूरता दिखाई थी कि सभी के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया था ताकि जीवित रहने की कोई गुंजाइश न रहे। अब इस परिवार में केवल नौकरी पर बाहर गया बेटा और स्कूल से लौटा मासूम देवांश ही जीवित बचे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए एटा के एसपी श्याम नारायण सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता पांडे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर कोतवाली नगर पुलिस के अलावा डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को बुलाया गया। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच में यह मामला किसी गहरी रंजिश या सुनियोजित हत्या का लग रहा है, क्योंकि हमलावरों ने घर के भीतर घुसकर चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया।
सीसीटीवी से सबूत जुटाने की कोशिश
फिलहाल, पुलिस की टीमें मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। सामूहिक हत्याकांड के बाद से नगला प्रेमी गांव में मातम और भारी तनाव का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया है, लेकिन दिनदहाड़े हुए इस कत्लेआम ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।