पुरानी यादें और नई उम्मीदें': पटना के सर गणेश दत्त स्कूल में पूर्व छात्रों ने पेश की मिसाल, छात्र को मिली साइकिल
पटना के सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र और भारत सरकार के अधिकारी शशिभूषण सिन्हा ने एक छात्र को साइकिल भेंट की। विद्यालय के पुराने छात्रों ने अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संदेश दिया।
Patna - शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्र हिमांश कुमार के चेहरे पर तब मुस्कान खिल गई, जब उसे उपहार स्वरूप एक नई साइकिल प्रदान की गई। यह साइकिल भारत सरकार के वरीय अधिकारी और इसी विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र श्री शशिभूषण सिन्हा के सौजन्य से भेजी गई थी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के ही 1987 बैच के पूर्ववर्ती छात्र रंजन ऋतुराज ने हिमांश को साइकिल की चाभी सौंपी।
पुरानी यादों में खोए पूर्व छात्र, छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार द्वारा रंजन ऋतुराज को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत के साथ हुई। 'दालान' ब्लॉग के लेखक रंजन ऋतुराज ने भावुक होते हुए कहा कि इस विद्यालय से उन्होंने बहुत कुछ लिया है और यहाँ वापस आना हमेशा प्रेरणादायक रहता है। उन्होंने वर्तमान छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सलाह दी।
विद्यालय के विकास में पूर्ववर्ती छात्रों का अहम योगदान
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और पूर्ववर्ती छात्र गौरव राय ने बताया कि पूर्व छात्र दुनिया के हर कोने में उच्च पदों पर आसीन हैं और समय-समय पर विद्यालय को सहयोग करते रहते हैं। पिछले वर्ष पूर्ववर्ती छात्रों के आपसी सहयोग से विद्यालय परिसर में संस्थापक स्वर्गीय सर गणेश दत्त की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई थी।
श्री शशिभूषण सिन्हा पहले भी कई छात्रों के लिए साइकिल की व्यवस्था कर चुके हैं।
इस अवसर पर पीटी शिक्षक राजीव रंजन सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को याद किया।