Chhath puja - चुनावी माहौल के बीच जिला प्रशासन छठ की तैयारियों में जुटा, डीएम ने किया निरीक्षण

छठ की तैयारी- फोटो : अनिल कुमार

Patna - विधानसभा चुनाव के बीच जिला प्रशासन छठ महापर्व की तैयारियो में जुट गया है।इस क्रम में आज पटना जिला प्रशाशन छठ घाटों पर हो रहे  व्यवस्था  को देखने पहुचा। पटना डीएम, एसएसपी सहित क़ई बड़े अधिकारी आज छठ घाट का निरीक्षण करने के लिए पहुँच गए। अब से कुछ ही दिन शेष हैं, जब बिहार में छठ पूजा का आगाज हो जाएगा। 

छठ पूजा को देखते हुए जिला प्रशाशन के तरफ से गंगा घाटों को पूजा करने लायक बनाया जा रहा है।जिन घाटों पर दलदल है बहा बालू बिछा कर घाटों को ठीक किया जा रहा है। एसएसपी पटना ने कहा कि छठ पूजा में किसी भी तरह का कोई दिक्कत ना हो इसकी तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है। 

सुरक्षा के मद्देनजर भी पुलिस बल को लगाया जाएगा। चूंकि अभी समय है पूजा में उससे पहले सारी तैयारी पूरी की जा रही है।

रिपोर्ट - अनिल  कुमार