Bihar politics -पटना में अमित शाह ने किया बीजेपी नेताओं का महाजुटान, 12 राज्यों के 45 सांसद और 45 विधायकों को बुलाया, सबकुछ कर दिया तय

Bihar politics - पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक की है। इस बैठक की खास बात यह रही कि इसमें 12 प्रदेश के सांसद और विधायक शामिल हुए।

बैठक करते गृह मंत्री अमित शाह- फोटो : वंदना शर्मा

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना पहुंचे अमित शाह ने आज बड़ी बैठक की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाजपा प्रदेश कार्यालय में मैराथन बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई। 

 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गृह मंत्री अमित शाह में तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं का मार्गदर्शन किया है। हम लोग उनके दिशा निर्देश को मजबूती से लागू करने का काम करेंगे दो दिनों तक बिहार में जो कोर कमेटी की बैठक हुई है उसमें प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई है और अंतिम रिपोर्ट हम लोग गृह मंत्री को सौंप देंगे केंद्रीय नेतृत्व प्रत्याशियों के चयन पर अंतिम फैसला लेगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रवासी सांसदों एवं विधायकों को साथ लेकर विपक्ष को घेरने लिए ऐसा चक्रव्यूह तैयार किया है जिसे विपक्ष के तोड़ना आसान नहीं होगा। शाह की इस रणनीति से चुनावी समर में भाजपा को बढ़त मिलने की संभावना प्रबल हो गई है।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में शुक्रवार की शाम शाह ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष एवं बिहार के चुनाव प्रभारी संग 12 प्रदेशों से आए 45 सांसदों एवं 45 विधायकों की बैठक ली। यह सभी विभिन्न प्रदेशों से जनप्रतिनिधियों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारंखड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा एवं जम्मू-कश्मीर के सांसद-विधायक  हैं।

अमित शाह ने सभी को टास्क दिया है बीजेपी के सभी सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय उम्मीदवारों पर विस्तार से चर्चा की गई सभी उम्मीदवारों की स्क्रूटनी पूरी हो गई है अमित शाह ने 40 पर्यवेक्षकों के साथ चर्चा की दो तिहाई बहुमत हासिल करने पर फोकस रहा है।

रिपोर्ट - वंदना शर्मा