Amrit Bharat Express:अब बिहार से मुंबई जाना होगा आसान, अमृत भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, टाइम टेबल देखें
Amrit Bharat Express:बिहार के लोगों को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। राजधानी पटना से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की तैयारी लगभग मुकम्मल हो चुकी है।...
Amrit Bharat Express: बिहार की सियासत में अक्सर विकास, कनेक्टिविटी और अवसरों को लेकर बहस गरम रहती है, लेकिन इस बार खबर बहस नहीं बल्कि राहत और खुशखबरी लेकर आई है। राज्य के लोगों को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। राजधानी पटना से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की तैयारी लगभग मुकम्मल हो चुकी है। दिल्ली के बाद अब पूर्व मध्य रेल प्रशासन की नजर मुंबई रूट पर है, जिसे बिहार के लिए रणनीतिक और सियासी दोनों ही नजरिये से अहम माना जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो दानापुर मंडल के जरिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव पर सहमति की मुहर लग चुकी है। यही नहीं, प्रयागराज डिविजन और पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से भी इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। अब महज औपचारिक आदेशों का इंतजार है, जिसके बाद तैयारियों का ऐलान कर दिया जाएगा। शुरुआती प्रस्तावों के मुताबिक, पटना–मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल भी तैयार कर लिया गया है और जनवरी के अंत तक इसके फाइनल होने की पूरी संभावना है। फिलहाल इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने की योजना बनाई गई है।
गौरतलब है कि पटना समेत पूरे बिहार के रास्ते अभी 13 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इनमें पटना–आनंद विहार, मुजफ्फरपुर–चेरलापल्ली, दरभंगा–मदार जंक्शन, छपरा–आनंद विहार टर्मिनल जैसी प्रमुख सेवाएं शामिल हैं। रेलवे बोर्ड की योजना यहीं नहीं रुकती। आने वाले समय में 26 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारी है, जिनमें पटना से मुंबई जाने वाली यह ट्रेन भी शामिल है।
सियासी गलियारों में इसे बिहार के लिए ‘विकास की रफ्तार’ से जोड़कर देखा जा रहा है। एक तरफ रेल नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ नई लाइनों और नई ट्रेनों के जरिए यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दावा किया जा रहा है। साफ है कि इस फैसले से बिहार से मुंबई का सफर न सिर्फ आसान बल्कि ज्यादा सुविधाजनक भी होगा। कुल मिलाकर, अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में बिहार को एक और मजबूत कनेक्टिविटी की सौगात मिलने जा रही है, जो विकास के एजेंडे को नई धार देगी।