Railway news - राजगीर से कटरा और ऋषिकेश के लिए दो ट्रेन चलाने की घोषणा, माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अब नहीं होगी परेशानी
Railway news - राजगीर से कटरा और ऋषिकेश के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। इन ट्रेनों को तीन महीने के लिए शुरू किया गया है। दोनों ट्रेनों के चलने से अब जिले के लोगों को यात्रा के लिए पटना नहीं आना होगा।

Patna - नालंदा और राजगीर के लोगों माता वैष्णो देवी और योग की नगरी ऋषिकेश की यात्रा के लिए रेलवे ने दो नई स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। दोनों ट्रेनों का संचालन इसी महीने से शुरू होगा और यह सप्ताह में एक दिन चलेगी।
30 जून तक चलेगी ट्रेन
राजगीर से कटरा के बीच चलनेवाली ट्रेन की शुरुआत 14 अप्रैल से 30 जून तक होगी।कुल 12 फेरों के लिए चलाई जा रही यह ट्रेन हर सोमवार दोपहर 2:00 बजे राजगीर से रवाना होगी। जिसके बाद ये अगले दिन रात 1:30 बजे कटरा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन हर बुधवार शाम 4:30 बजे कटरा से चलेगी. इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें 4 जनरल, 12 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी, 2 गार्ड और पावर ब्रेक वैन शामिल हैं।
11 जून से ऋषिकेश के लिए ट्रेन
इसी तरह राजगीर-ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से हर गुरुवार सुबह 6:05 बजे राजगीर से खुलेगी। यह अगले दिन रात 8:30 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी. अगली शाम 6:00 बजे यह ट्रेन ऋषिकेश से वापसी करेगी. इसमें भी 24 कोच होंगे. जिसमें 4 जनरल, 12 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी और 2 गार्ड/पावर ब्रेक वैन है।
नालंदा के लोगों के लिए सौगात
नालंदा और राजगीर से अभी कटरा और ऋषिकेश के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। यहां के यात्रियों को इन धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए पटना या गया जाना पड़ता है। अब दोनों ट्रेनों के शुरू होने से उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना होगा।