पटना में एक और नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी वजह अब तक स्पष्ट नहीं

पटना में एक और नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। घटना कृष्णा नगर स्थित एक किराए के मकान में हुई, जहां लड़की अपनी मां और भाई-बहनों के साथ रहती थी।

पटना में एक और नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी वजह अब तक स्पष्ट नहीं - फोटो : News 4 Nation

पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सृष्टि कुमारी के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे जब उसकी माँ कमरे में दाखिल हुईं, तो बेटी का शव फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

भोजपुर से बिहटा शिफ्ट हुआ था परिवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार मूल रूप से भोजपुर जिले का निवासी है। वे पिछले महज डेढ़ महीने से ही बिहटा के कृष्णा नगर स्थित इस मकान में किराए पर रह रहे थे। घर में सृष्टि अपनी माँ और भाई-बहनों के साथ रहती थी। इस अचानक हुई घटना से परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं और इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

FSL और पुलिस टीम ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया गया। FSL की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं ताकि मौत के कारणों का वैज्ञानिक आधार पर पता लगाया जा सके। पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी कर रही है।

आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात

बिहटा थानाध्यक्ष अमित कुमार के मुताबिक, अब तक आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस को परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत या आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर सृष्टि ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।