Auntha-Simaria 6 lane: औंटा-सिमरिया और राजेंद्र पुल पर कल नहीं चलेंगे वाहन, घर से निकलने से पहले देख लें वैकल्पिक मार्ग
Auntha-Simaria 6 lane: अगर आप बेगूसराय, मोकामा, लखीसराय या पटना से यात्रा करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी है। कल यानी 22 अगस्त को औंटा-सिमरिया और राजेंद्र पुल बंद रहेगा..ऐसे में आप इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं...
Auntha-Simaria 6 lane: बेगूसराय में औंटा-सिमरिया 6-लेन पुल का उद्घाटन 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पटना और बेगूसराय जिला प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक की विशेष तैयारी की है। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक औंटा-सिमरिया 6-लेन पुल और राजेंद्र पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
ये इलाका रेड जोन घोषित
इस दौरान एनटीपीसी से औंटा तक का पूरा इलाका रेड जोन घोषित किया गया है और पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पटना एयरपोर्ट और आसपास के पांच किलोमीटर क्षेत्र में ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पारा मोटर और पैराग्लाइडिंग पर पूरी तरह रोक रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये है वैकल्पिक मार्ग
यात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं। पटना/मोकामा से बेगूसराय आने वाले वाहन औंटा–हाथीदह–लखीसराय–मुंगेर–साहेबपुर कमाल होकर बेगूसराय पहुंचेंगे। वहीं, बेगूसराय से पटना जाने वाले वाहनों को जीरोमाइल–तेघड़ा–बछवाड़ा–दलसिंहसराय–मुसरीघरारी होकर पटना भेजा जाएगा।
वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग
जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। मालूम हो कि पीएम मोदी 22 अगस्त को पटना, गयाजी और बेगूसराय आने वाले हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर कडे इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम को लेकर इन रुटों पर परिचलान बंद किया गया है।