Bihar News: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से गई महिला की जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Bihar News: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से गई महिल
महिला की गयी जान - फोटो : AMIT

Khagaria : सदर अस्पताल एक बार फिर अपनी गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में है। इस बार लापरवाही का शिकार हुई है चौथम थाना क्षेत्र के मलपा निवासी 30 वर्षीय सरिता कुमारी, जिसकी सांप काटने के बाद सही इलाज न मिलने से मौत हो गई। बीती रात करीब 1 बजे सरिता को सांप ने काट लिया। पति उसे आनन-फानन में खगड़िया सदर अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती करवाया। लेकिन पीड़ित पति के अनुसार, डॉक्टर और नर्स ने ढाई घंटे तक मानने से इनकार कर दिया कि महिला को सांप ने काटा है।

परिजन बार-बार कहते रहे कि महिला के शरीर में ऐंठन हो रही है और वह खुद बता रही थी कि “काले रंग के सांप ने काटा है।” बावजूद इसके, जरूरी इंजेक्शन देने की जगह केवल स्लाइन चढ़ा दी गई। पति का आरोप है कि करीब एक घंटे तक कोई डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आया। जब हालत गंभीर हो गई, तब उसे रेफर करने की तैयारी की गई। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और सरिता की मौत हो गई।

मृतका के भाई रंजीत शाह ने अस्पताल प्रशासन पर सीधी लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी इमारत और इतनी सुविधाएं होने के बावजूद अगर सांप काटे मरीज को नहीं बचाया जा सकता तो यह गंभीर जांच का विषय है। पति का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने कहा कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, अब उनका पालन-पोषण कौन करेगा? डॉक्टर और नर्स ने मेरी पत्नी की जान ले ली। अगर समय पर इलाज होता तो वह बच सकती थी।

खगड़िया सदर अस्पताल पहले भी अपनी लापरवाहियों को लेकर विवादों में रहा है। इस ताजा घटना ने एक बार फिर यहां की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्ट- अमित कुमार