Saina Nehwal In Bihar: बिहार के शटलरों को संवारेंगी साइना नेहवाल, राज्य में बैडमिंटन को मिलेगी नई दिशा
Saina Nehwal In Bihar: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल बिहार के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगी। खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से मुलाकात के बाद बिहार में शटलरों की प्रतिभा निखारने की योजना।
Saina Nehwal In Bihar: भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी और पद्मश्री सम्मानित साइना नेहवाल अब बिहार के उभरते खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारेंगी। पटना दौरे के दौरान उन्होंने साफ कहा कि बिहार के शटलरों को प्रशिक्षण देने का अवसर उनके लिए गर्व की बात होगी। उनके इस फैसले से बिहार के खेल जगत में नई उम्मीद जगी है।
पटना में बिहार सरकार के अधिकारियों से हुई अहम बैठक
सोमवार को साइना नेहवाल ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार सरकार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंदर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण से मुलाकात की। इस दौरान बिहार में बैडमिंटन के विकास और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने पर विस्तार से चर्चा हुई।
बिहार के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं: साइना
मीडिया से बातचीत में साइना नेहवाल ने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों में टैलेंट की कमी नहीं है। पहले खिलाड़ियों को भविष्य की चिंता रहती थी, लेकिन अब “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना से उन्हें सुरक्षा और आत्मविश्वास मिला है। उन्होंने कहा कि जब आधारभूत संरचना और प्रशिक्षण बेहतर होगा, तो प्रदर्शन भी अपने आप बेहतर दिखेगा।
खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से मुलाकात पर जताई खुशी
साइना ने बताया कि उनकी खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से पहले भी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के दौरान मुलाकात होती रही है। अब उन्हें एक खिलाड़ी के साथ-साथ बिहार की खेल मंत्री के रूप में देखकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। साइना ने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों के विकास के लिए वह हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं।
राज्यभर में खोजी जाएगी बैडमिंटन की प्रतिभा
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि साइना नेहवाल बिहार के अलग-अलग शहरों में जाकर बैडमिंटन खिलाड़ियों की पहचान करेंगी। चयनित खिलाड़ियों को प्रेरणा छात्रवृत्ति दी जाएगी और उन्हें विशेष प्रशिक्षण मिलेगा। इसके साथ ही साइना एकलव्य स्कूलों में भी खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाएंगी।