sitamarhi medical college: नए साल में सीतामढ़ी जिले को मिलेगी बड़ी स्वास्थ्य सौगात, 665 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा 500 बेड का अस्पताल

sitamarhi medical college: सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज 2026 में शुरू होने जा रहा है। 665 करोड़ की लागत से बना 500 बेड का अस्पताल जिले को आधुनिक स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा की बड़ी सौगात देगा।

sitamarhi medical college
सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज का तोहफा- फोटो : social media

sitamarhi medical college:  नया साल 2026 सीतामढ़ी जिले के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। लंबे समय से जिस मेडिकल कॉलेज और बड़े अस्पताल का इंतजार किया जा रहा था, वह सपना अब पूरा होने जा रहा है। सीतामढ़ी को जल्द ही अपना मेडिकल कॉलेज और आधुनिक अस्पताल मिलने वाला है, जिससे जिले और आसपास के लोगों को बेहतर इलाज और शिक्षा दोनों की सुविधा मिलेगी।

मुरादपुर में बन रहा है सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज

सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज का निर्माण जिला मुख्यालय डुमरा के पास मुरादपुर इलाके में किया जा रहा है। यह जगह शहर से बहुत नजदीक है, जिससे आम लोगों को अस्पताल पहुंचने में आसानी होगी। करीब 25 एकड़ से ज्यादा जमीन पर फैले इस मेडिकल कॉलेज को इस तरह तैयार किया गया है कि यहां इलाज और पढ़ाई एक ही परिसर में हो सके।

665 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा 500 बेड का अस्पताल

इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पर कुल 665 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पहले इसका बजट कम था, लेकिन बाद में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए राशि बढ़ाई गई। यहां 500 बेड वाला अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें आधुनिक मशीनें, जांच की बेहतर सुविधा और विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था होगी। इससे गंभीर बीमारियों का इलाज अब सीतामढ़ी में ही संभव हो सकेगा।

100 सीटों के साथ शुरू होगी एमबीबीएस पढ़ाई

सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटों के साथ मेडिकल की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज भी इसी परिसर में बनाया जा रहा है। इससे सीतामढ़ी, शिवहर और आसपास के जिलों के छात्रों को मेडिकल और नर्सिंग की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

निर्माण कार्य अंतिम चरण में

मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शेष काम भी नए साल की शुरुआत में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद कॉलेज और अस्पताल का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। सरकार का लक्ष्य है कि 2026 में इसे पूरी तरह चालू कर दिया जाए।

सीतामढ़ी के लोगों को क्या मिलेगा फायदा

सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज 2026 के शुरू होने से जिले के लोगों को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। गंभीर मरीजों को अब पटना या दूसरे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खुलने से युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। यह परियोजना सीतामढ़ी के विकास में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।