Bihan Vidhansabha Chunav 2025: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगे कर्मियों के तबादले पर रोक, मुख्य सचिव का सभी जिलाधिकारियों को निर्देश, विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज

Bihan Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार ने सभी संबंधित कर्मियों के तबादले पर रोक लगा दी है।

मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगे कर्मियों के तबादले पर रोक- फोटो : social Media

Bihan Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, राज्य सरकार ने सभी संबंधित कर्मियों के तबादले पर रोक लगा दी है।

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने इस संबंध में राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का है और इसे सबसे पहले बिहार में लागू किया जाना है, इसलिए इससे जुड़े हर कर्मी की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए।

मुख्य सचिव के अनुसार, यह कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है, और जिलों में कार्यरत निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ इसके क्रियान्वयन में केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं।

बीएलओ और सुपरवाइजरों के रूप में कार्यरत शिक्षक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, कचहरी सचिव, पंचायत सचिव और टोला सेवक आदि को भी तबादले से मुक्त रखा गया है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि यदि किसी कर्मी को उनके विभागीय कार्यों से हटाया जाता है, तो उसकी उचित वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि पुनरीक्षण कार्य में कोई बाधा न आए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी जिला प्रशासन को इस कार्य को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बहरहाल बिहार के लिए यह विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 विधानसभा चुनाव की आधारशिला है, और इसकी सफलता ही स्वच्छ, पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव की दिशा में एक ठोस कदम मानी जाएगी।