बाल-बाल बचीं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह: कार्यक्रम के दौरान मंच धंसने से मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बचाई जान!
बाढ़ के सादिकपुर में आयोजित विकसित भारत कार्यक्रम के दौरान अचानक मंच धंसने से खेल मंत्री श्रेयसी सिंह बाल-बाल बचीं। भीड़ अधिक होने के कारण हुए इस हादसे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
Patna/Badh : पटना जिले के बाढ़ थाना अंतर्गत सादिकपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब खेल मंत्री श्रेयसी सिंह के मंच पर मौजूद रहते हुए अचानक लकड़ी का स्ट्रक्चर धंस गया। मंत्री मंच पर लोगों की समस्याएं सुन रही थीं, तभी अधिक भीड़ होने के कारण यह हादसा हुआ। मंत्री को उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सुरक्षित घेरे में लेकर मंच से नीचे उतारा।
सादिकपुर में आयोजित था 'विकसित भारत' कार्यक्रम
बाढ़ के सादिकपुर में 'विकसित भारत' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री श्रेयसी सिंह शामिल हुई थीं। मंत्री के साथ मंच पर बाढ़ विधायक डॉ. सियाराम सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रही थीं और उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन स्वीकार कर रही थीं।
क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंत्री श्रेयसी सिंह से मिलने और फोटो खिंचवाने की होड़ में अचानक बड़ी संख्या में लोग मंच पर चढ़ गए। मंच इतने लोगों का भार सहन नहीं कर सका और अचानक एक तरफ से धंस गया। मंच धंसते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया।
सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता से सुरक्षित निकाला
जैसे ही मंच धंसा, मंत्री श्रेयसी सिंह के सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने मंत्री को सहारा दिया और भीड़ के बीच से सुरक्षित निकालकर नीचे उतारा। इस घटना में मंत्री श्रेयसी सिंह और विधायक डॉ. सियाराम सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
अव्यवस्था पर उठे सवाल
मंच धंसने की इस घटना ने कार्यक्रम के आयोजकों और स्थानीय प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीआईपी प्रोटोकॉल होने के बावजूद मंच की मजबूती की जांच न करना और उस पर क्षमता से अधिक भीड़ को नियंत्रित न कर पाना एक बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है।
हादसे के बाद भी जारी रहा जनसंवाद
हादसे के तुरंत बाद सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया। हालांकि मंच क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन मंत्री ने धैर्य बनाए रखा और उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया। सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया गया और मंत्री ने अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया।
विधायक भी रहे मौजूद
मंच पर मौजूद बाढ़ विधायक डॉ. सियाराम सिंह भी इस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। उन्होंने भी स्थिति को संभालने में सहयोग किया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई।
बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट