लल्लू मुखिया की संपत्ति कुर्क करने पहुंची पुलिस, कमलेश हत्याकांड में नया मोड़, परिवार के लोग बता रहे राजनीतिक साजिश

बाढ़ विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के गुलाबबाग स्थित उनके घर पुलिस भारी दलबल के साथ पहुंची, जहां कुर्की की कार्रवाई शुरू होने वाली है।

लल्लू मुखिया की संपत्ति कुर्क करने पहुंची पुलिस- फोटो : reporter

Bihar News:बाढ़ विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की संपत्ति कुर्क करने का आदेश कोर्ट ने जारी कर दिया है। आदेश का तामिला कराने मंगलवार को पुलिस भारी दलबल के साथ गुलाबबाग स्थित उनके घर पहुंची, जहां कुर्की की कार्रवाई शुरू होने वाली है। कोर्ट का आदेश, लल्लू मुखिया बार-बार समन के बावजूद गैरहाजिर रहे।

बाढ़ थाना कांड संख्या-98/2023 के तहत लल्लू मुखिया अप्राथमिकी अभियुक्त हैं। लगातार समन के बावजूद कोर्ट में सरेंडर नहीं करने पर उनके खिलाफ संपत्ति कुर्की का आदेश जारी किया गया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के बाहर ट्रैक्टर और भारी वाहन की व्यवस्था कर दी गई है ताकि जब्त संपत्ति को मौके से आसानी से उठाया जा सके।

इस पूरे मामले में सोमवार को अप्रत्याशित मोड़ तब आया, जब हत्याकांड के सूचक कुमार गौरव और उनकी मां कुसुम देवी खुद गुलाबबाग पहुंचीं।कुसुम देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लल्लू मुखिया पूरी तरह निर्दोष हैं। उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। अब तक कोई निष्पक्ष जांच नहीं हुई।

बाढ़ थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि कोर्ट का स्पष्ट आदेश है। लल्लू मुखिया को समन भेजा गया था लेकिन वो पेश नहीं हुए। इसलिए संपत्ति कुर्की का निर्देश दिया गया है। जैसे ही मजिस्ट्रेट उपलब्ध होंगे, कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

बता दें कमलेश हत्याकांड को लेकर 2021 से ही मामला सुर्खियों में रहा है, जिसमें राजनीतिक और आपराधिक दोनों पहलू जुड़े रहे हैं। अब यह मामला कानूनी से ज्यादा राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है।जहां एक ओर अदालत कार्रवाई में तेजी दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर पीड़ित पक्ष ही आरोपी के पक्ष में आ खड़ा हुआ है, जो पूरे केस की दिशा बदल सकता है।

रिपोर्ट- रविशंकर सिंह