Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 वोटर लिस्ट विवाद को लेकर NDA ने तैयार किया मेगा प्लान! जानें क्या है टीम 14 का काम
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 65.5 लाख वोटरों के नाम हटाए जाने पर बवाल। एनडीए ने विपक्ष का मुकाबला करने के लिए टीम-14 बनाई, जो गठबंधन की एकजुटता का संदेश देगी।
Bihar Election 2025: बिहार में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाता सूची का बड़ा विवाद सामने आया है। चुनाव आयोग द्वारा किए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत करीब 65.5 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए।हालांकि यह प्रक्रिया हर चुनाव से पहले की जाती है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में नाम हटाना विपक्षी दलों के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक (INDA Bloc) ने आरोप लगाया कि यह कदम जानबूझकर सत्ता पक्ष के हित में उठाया गया है।
एनडीए समर्थकों का मानना है कि बिहार, बंगाल और असम जैसे राज्यों में बड़ी संख्या में अवैध बांग्लादेशी रह रहे हैं, जिन्होंने वोटर कार्ड सहित कई भारतीय दस्तावेज़ हासिल कर लिए हैं। यही कारण है कि चुनाव आयोग ने SIR प्रक्रिया के तहत लिस्ट साफ करने का काम किया है।लेकिन इस प्रक्रिया का दूसरा पहलू भी सामने आया है। कई वैध भारतीय नागरिक भी इस कार्रवाई की चपेट में आ गए और उनका मताधिकार छिन गया। इससे आम जनता में भी असंतोष देखने को मिल रहा है।
विपक्ष का आक्रामक रुख और एनडीए की चुनौती
इंडिया गठबंधन (INDA Bloc) इस मुद्दे पर एनडीए और चुनाव आयोग के खिलाफ एकजुट होकर हमला कर रहा है। विपक्ष इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बता रहा है।इस स्थिति में एनडीए (NDA) को भी मजबूरन अपनी एकजुटता दिखाने की जरूरत पड़ रही है। इसी रणनीति के तहत एनडीए ने टीम-14 का गठन किया है।
एनडीए की टीम-14: गठबंधन को मजबूत करने की कवायद
एनडीए ने इस बार चुनाव को लेकर एक टीम-14 बनाई है।इसमें कुल 14 टीमें बनाई गई हैं।7 का नेतृत्व जेडीयू और 7 का बीजेपी करेगी।अन्य घटक दल जैसे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी इसमें शामिल हैं।इन टीमों का मकसद केवल दल-विशेष का प्रचार नहीं, बल्कि गठबंधन की एकजुटता का संदेश देना है। यह टीमें कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें यह समझाएंगी कि चुनाव में वोट केवल पार्टी को नहीं, बल्कि पूरे एनडीए गठबंधन को देना है।
कार्यकर्ताओं को जोड़ने का अभियान
एनडीए ने इस जनसंपर्क अभियान की टाइमलाइन भी तय की है।अगले एक सप्ताह में 84 विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात होगी।एक महीने के भीतर सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचने का लक्ष्य है।टीमें कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी,उनसे स्थानीय मुद्दों पर फीडबैक लेंगी और उन्हें एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए प्रेरित करेंगी। इस रणनीति से एनडीए को उम्मीद है कि कार्यकर्ताओं और मतदाताओं दोनों में गठबंधन की मजबूती का संदेश जाएगा।