Bhojpur Ara bribery case: भोजपुर आरा में पीएम आवास योजना की तीसरी किस्त जारी करने के नाम पर घूसखोरी, आवास सहायक रंगेहाथ गिरफ्तार

Bhojpur Ara bribery case: भोजपुर आरा में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का खुलासा। चकिया पंचायत के आवास सहायक मनीष कुमार को 5 हजार की रिश्वत लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रंगेहाथ पकड़ा।

Bhojpur Ara bribery case
रिश्वत लेते आवास सहायक गिरफ्तार- फोटो : news4nation

Bhojpur Ara bribery case: भोजपुर आरा  में पीएम आवास योजना में तीसरी किस्त जारी करने के नाम पर घूसखोरी का मामला सामने आया है। चकिया पंचायत के आवास सहायक मनीष कुमार को बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 5 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, फतेहपुर निवासी लाभुक रामजी सिंह ने शिकायत की थी कि आवास सहायक उनसे तीसरी किस्त के भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के डीएसपी गौतम कृष्णा के नेतृत्व में जाल बिछाया गया।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते दबोचा। तयशुदा रणनीति के तहत जैसे ही लाभुक ने 5 हजार की राशि मनीष कुमार को सौंपी, तभी निगरानी टीम ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम में मोहम्मद निजामुद्दीन, असी रवि शंकर, सिपाही पंकज कुमार और शंभू राय शामिल थे।

आरोपी को निगरानी थाना ले जाया गया

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को निगरानी थाना ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। निगरानी की इस कार्रवाई से पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। स्थानीय लोगों ने निगरानी टीम की तत्परता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई होती रहेगी।

आरा से आशिष की रिपोर्ट