Bihar B.Ed Colleges: बिहार के 150 B.ED कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द ! NCTE ने भेजा नोटिस, इस कारण हुई बड़ी कार्रवाई

Bihar B.Ed Colleges: बिहार के 150 बीएड कॉलेजों क मान्यता रद्द हो सकती है। इन कॉलेजों को NCTE ने नोटिस भेज दिया है। इन कॉलेजों पर इस कारण बड़ी कार्रवाई की गई है।

बीएड कॉलेज
150 बीएड कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द- फोटो : social media

Bihar B.Ed Colleges: बिहार के 150 बीएस कॉलेजों पर तलवार लटक गई है।  NCTE ने ये इन कॉलेजों को नोटिस भेजा है। दरअसल, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता पर राष्ट्रीय स्तर पर कसी जा रही सख्ती अब बिहार के बीएड कॉलेजों पर भी भारी पड़ सकती है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने बिहार के करीब 150 बीएड संस्थानों समेत देशभर के 3,000 से अधिक कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

कॉलेजों पर लगे हैं आरोप 

इन संस्थानों पर 2021-22 और 2022-23 की परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (PAR) समय पर जमा नहीं करने का आरोप है। NCTE के अनुसार, इन संस्थानों को रिपोर्ट जमा करने के लिए पहले भी कई बार निर्देश दिया गया, लेकिन अब तक अधिकांश कॉलेजों ने लापरवाही बरती है। बिहार के नामचीन संस्थानों से लेकर दर्जनों छोटे-बड़े बीएड कॉलेज इस सूची में शामिल हैं।

जांच के घेरे में बीएड कॉलेज

NCTE की सदस्य सचिव अभिलाषा झा मिश्रा ने बताया कि कुछ संस्थानों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं कि वहां सिर्फ नाम मात्र का रजिस्ट्रेशन होता है, लेकिन न तो कोई उचित इंफ्रास्ट्रक्चर है और न ही योग्य शिक्षकों की नियुक्ति। ऐसे संस्थानों को 15 दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। उन्हें 16-17 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन जमा करनी होगी।

क्या होता है परफॉर्मेंस रिपोर्ट

परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट केवल संस्थान की वार्षिक प्रगति का ही दस्तावेज नहीं है, बल्कि इसमें ऑडिटेड अकाउंट स्टेटमेंट भी अनिवार्य होता है। रिपोर्ट समय पर जमा न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

मान्यता रद्द होने की चेतावनी

NCTE ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय पर रिपोर्ट जमा नहीं की गई तो संबंधित संस्थानों की मान्यता रद्द की जा सकती है। ऐसे संस्थान शैक्षणिक सत्र 2025 से नए दाखिले नहीं ले सकेंगे। परिषद ने यह भी कहा कि बिहार में बीएड कॉलेजों की संख्या भले तेजी से बढ़ी हो लेकिन नियामकीय प्रक्रिया के पालन में गंभीर लापरवाही लगातार सामने आ रही है।

Editor's Picks