Bihar News: बिहार बोर्ड 10 जिलाधिकारियों को करेगा सम्मानित, DEO को भी मिलेगा विशेष सम्मान, जानिए पूरी खबर
Bihar News: आनंद किशोर ने कहा कि, ज्य के 10 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) और संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को भी शिक्षा व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान से नवाज़ा जाएगा।
Bihar News: बिहार स्कूल परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को बताया कि बोर्ड की ओर से आज इंटर और मैट्रिक के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के 10 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) और संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को भी शिक्षा व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान से नवाज़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड तकनीक और गुणवत्ता के मामले में देश के अग्रणी बोर्डों में शामिल है।
मैट्रिक इंटर के छात्रों को सम्मानित
बोर्ड द्वारा परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और बेहतर बनाने के लिए कई नई तकनीकों और नवाचारों को अपनाया गया है। आनंद किशोर ने यह भी कहा कि बिहार बोर्ड पूरे देश में सबसे पहले मैट्रिक और इंटर के रिज़ल्ट जारी करने वाला बोर्ड रहा है। इसके अलावा बोर्ड समय-समय पर कई अन्य परीक्षाओं का भी सफलतापूर्वक आयोजन कर रहा है।
डीएम और डीईओ को मिलेगा सम्मान
दरअसल, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) आज ‘मेधा दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया है। समारोह का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया गया है। जहां मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र और समिति के अध्यक्ष व प्रधान सचिव आनंद किशोर भी मंच पर मौजूद हैं।
151 मेधावी छात्रों को मिलेगा सम्मान
समारोह में कुल 151 टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा। मैट्रिक में राज्य के शीर्ष 10 स्थानों पर आए 123 विद्यार्थी, इंटरमीडिएट की विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों में टॉप-5 में स्थान पाने वाले 28 छात्र-छात्रा सम्मान के पात्र होंगे। सभी टॉपर्स को मेडल, प्रशस्ति पत्र और टैबलेट प्रदान किए जाएंगे।
पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी
इस बार बीएसईबी ने पुरस्कार राशि में वृद्धि की है। प्रथम स्थान को ₹2 लाख, द्वितीय स्थान को ₹1.50 लाख, तृतीय स्थान को ₹1 लाख, चौथा एवं पाँचवाँ स्थान को ₹30,000, छठे से दसवें स्थान को ₹20,000 पुरस्कार राशि दी जाएगी। मेधा छात्रवृत्ति में भी बढ़ोतरी की गई है। दरअसल, 2017 से चल रही मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत इंटर के टॉप-5 छात्रों को ₹2,500 प्रतिमाह तीन वर्षों तक स्नातक अध्ययन के लिए सहायता मिलेगी। वहीं मैट्रिक के टॉप-10 छात्रों को 11वीं–12वीं के लिए ₹2,000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
परीक्षा संचालन में उत्कृष्टता पर अधिकारी भी होंगे सम्मानित
परीक्षा संचालन को बेहतर तरीके से संपन्न कराने वाले राज्य के 10 जिलों के डीएम और डीईओ को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि मेधा दिवस युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण मंच है। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना और बेहतर प्रदर्शन का उत्साह बढ़ेगा।