Bihar Greenfield Airport: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा! मुजफ्फरपुर, सहरसा और भागलपुर मिलकर कुल 6 ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के निर्माण को दी मंजूरी
Bihar Greenfield Airport: बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने छह नए जिलों में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, गयाजी में CAT-I लाइट सिस्टम और कई सड़क-पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिससे कनेक्टिविटी और विकास को नई गति मिलेगी।
Bihar Greenfield Airport: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के परिवहन और आर्थिक विकास को नई दिशा देने वाला बड़ा कदम उठाया है। बीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और भागलपुर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए ओएलएस (Obstacle Limitation Surfaces) सर्वे के लिए ₹2,90,91,720 की अग्रिम स्वीकृति दी गई है। यह सर्वे विमान की टेकऑफ और लैंडिंग के रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं की पहचान कर उनका निवारण सुनिश्चित करता है। इस तरह, यह हवाई अड्डे का “सुरक्षा मानचित्र” तैयार करने जैसा है, जिससे उड़ान मार्ग पूरी तरह सुरक्षित और साफ रहे।
गयाजी एयरपोर्ट को हर मौसम में उड़ान की क्षमता
बैठक में गयाजी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत CAT-I लाइट सिस्टम लगाने की भी मंजूरी दी गई है। यह उन्नत तकनीक विमानों को कोहरा, धुंध और खराब मौसम में भी सुरक्षित रूप से संचालित करने में सक्षम बनाएगी। इसके लिए 18.2442 एकड़ भूमि के अधिग्रहण हेतु ₹137,17,16,016 का मुआवजा स्वीकृत किया गया है। इससे गयाजी को सालभर, हर मौसम में उड़ान की सुविधा उपलब्ध होगी, जो पर्यटन और तीर्थयात्रा को बढ़ावा देगा।
दरभंगा और पूर्णिया के बाद अगला कदम
पटना एयरपोर्ट के विस्तार और दरभंगा में नए एयरपोर्ट के बाद पूर्णिया से भी हवाई सेवा शुरू होने वाली है। उद्घाटन की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। वहीं, छह नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से राज्य की हवाई कनेक्टिविटी कई गुना बढ़ जाएगी। इससे यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा विकल्प मिलेगा, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन एवं निवेश के अवसरों का विस्तार होगा।
सड़क और पुल परियोजनाओं से मजबूत होगा आधारभूत ढांचा
कैबिनेट बैठक में पटना जिले की ₹37,573.88 लाख की महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली। पुनपुन पिंडदान स्थल पर लक्ष्मण झूला के समकक्ष रेलवे पुल के बगल में पुनपुन नदी पर एक केबल सस्पेंशन पुल के निर्माण के लिए ₹8,299.48 लाख स्वीकृत किए गए हैं। यह पुल 320 मीटर लंबा, 11.50 मीटर चौड़ा होगा और दोनों ओर 115 मीटर लंबे पहुंच मार्ग बनाए जाएंगे। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इन परियोजनाओं को राज्य के समग्र विकास के लिए अहम बताया और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।