बिहार में फिर लौटा गुंडाराज, अब सड़क पर उतरेगी कांग्रेस : दिल्ली से लौटते ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला

दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मैराथन बैठक के बाद पटना लौटे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने राज्य सरकार के खिलाफ निर्णायक जंग का ऐलान कर दिया है। राजेश राम ने स्पष्ट किया कि बिहार में बढ़ते अपराध और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार

Patna -  बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की अगुवाई में हुई बैठक का मुख्य फोकस बिहार में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना था। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी अब जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर अपने ढांचे को नए सिरे से खड़ा करने के लिए 40 पर्यवेक्षकों (Observers) की नियुक्ति कर चुकी है, जो संगठन की मजबूती और कमजोरी का आकलन करेंगे। राजेश राम के अनुसार, संगठन के सृजन का कार्यक्रम जल्द ही पूरे प्रदेश में तेजी से चलाया जाएगा। 

सत्तारूढ़ दल में जाने की अफवाहों का खंडन

बैठक के बाद राजेश राम ने उन तमाम अटकलों और अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें कांग्रेस विधायकों के जनता दल (यूनाइटेड) या एनडीए में शामिल होने की बात कही जा रही थी। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें कहां से आती हैं, लेकिन हमारा कोई भी विधायक कहीं नहीं जा रहा है; सभी एकजुट हैं और पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं।" 

जनहित के मुद्दों पर आंदोलन की चेतावनी

राजेश राम ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में 'गुंडाराज' जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने घोषणा की कि नीट (NEET) छात्रा के साथ हुए अत्याचार और मनरेगा (MGNREGA) योजनाओं में की जा रही कटौती जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस बिहार में एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं की सुरक्षा में कटौती जैसे कदम उठा रही है। 

विधायक दल के नेता का जल्द होगा चयन

बिहार विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता के चयन को लेकर भी चर्चा हुई। राजेश राम ने संकेत दिया कि सर्वसम्मति से नेता का नाम जल्द ही आलाकमान द्वारा घोषित कर दिया जाएगा। बैठक में राहुल गांधी ने सभी विधायकों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे संख्या बल से हतोत्साहित न हों और जनता की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाएं।

Report - Ranjit kumar