Bihar Crime - पटना में बस ट्रैवल्स कंपनियों में छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई, इस बस ट्रैवल्स कंपनी के स्टाफ बन रहे अपराधियों का निशाना, पहले कंडक्टर, अब ड्राइवर की हुई हत्या

Bihar Crime - पटना के जीरो माइल के पास अपराधियों ने एस बस के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।

Bihar Crime - पटना में बस ट्रैवल्स कंपनियों में छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई, इस बस ट्रैवल्स कंपनी के स्टाफ बन रहे अपराधियों का निशाना, पहले कंडक्टर, अब ड्राइवर की हुई हत्या

Patna - बड़ी खबर पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र से सामने आई। जहां जीरो माइल के पास अपराधियों ने बस ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

सिंह बस ट्रैवल्स के ड्राइवर की हत्या

जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सिंह बस ट्रैवल्स के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की है।  इस दौरान अपराधियों ने दस राउंड गोली चलाई है। जिससे बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं बताया जा रहा है कुछ दिन पहले ही सिंह बस के एक कंडक्टर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि हत्या की यह वारदात  दो बस ट्रैवल्स के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुई है।

सिंह ट्रैवल्स के मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि पटना से बेतिया जा रही थी। इसी दौरान बस के दोनों साइड से कुछ लोग यहां पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दी। बस में यात्री भी मौजूद थे। जो उनकी गोली चलाने से सहम गए। वहीं गोली चलते ही मैने ड्राइवर चमचम को भागने के लिए कहा। जैसे ही वह भागने लगा, उसे बदमाशों ने गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी जय माता दी ट्रैवल्स के लोगों ने की है। उन्होंने  दो महीने पहले मेरे कंडक्टर की हत्या कर दी थी। हमलोगों को धमकी भी दी गई। यह लोग नहीं चाहते हैं कि सिंह  बस आगे बढ़े। इसलिए मेरे स्टाफ को मारा जा रहा है।

Report - anil kumar

Editor's Picks