Bakhtiyarpur firing news: CM नीतीश के दौरे से पहले बख्तियारपुर में गोलीबारी, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता पर फायरिंग, कार्यालय परिसर में मची अफरा-तफरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राघोपुर दौरे से एक दिन पहले जल संसाधन विभाग कार्यालय परिसर में 3 राउंड फायरिंग की घटना सामने आई। सहायक अभियंता दिलीप पर हमला, जांच में जुटी पुलिस।

Raghopur
Raghopur- फोटो : NEWS4NATION

Bakhtiyarpur firing news: पटना जिले से सटे बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर में गोलीबारी की घटना सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि ये राज्य के  सीएम नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है, जहां पर वह मंगलवार (22 अप्रैल) को राघोपुर घाट का निरीक्षण करने वाले हैं। यह घटना राघोपुर घाट से सटे जल संसाधन विभाग के कार्यालय परिसर में हुई, जब 2-3 की संख्या में असामाजिक तत्व के लोग कैंपस में पहुंचे और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

मामले पर अभियंता दिलीप ने बताया कि कार्यालय परिसर में कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही थी। उसी वक्त 2 से 3 की संख्या में असामाजिक तत्व के लोग पहुंचे। मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया। हालांकि, इस क्रम में मुझ पर 3 राउंड फायरिंग कर दी। बता दें कि कार्यालय कैंपस में अधिकारियों का क्वार्टर भी है, जहां पर कुल 80 से 90 लोग सपरिवार रहते हैं। वहीं घटना के वक्त परिसर में 40 से 50 लोग मौजूद थे। गोलीबारी की घटना  ने पूरे प्रशासनिक महकमे को चौंका दिया है। इस घटना के तुरंत बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे अधिकारी

जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दिलीप कुमार ने घटना की जानकारी बाढ़ sdo शुभम कुमार और बाढ़ sdpo 2 अभिषेक कुमार को दी। इसके बाद अधिकारी पूरे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को संभाला. अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत जांच शुरू कर दिया और अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी।

Nsmch
NIHER

कार्यक्रम में क्या करेंगे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार (22 अप्रैल) को बख्तियारपुर में गंगा रिवर फ्रंट व्यू का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह पैदल पथ समेत सीढ़ी घाट का निरीक्षण करने वाले हैं। सीएम गंगा को मुख्यधारा में लाने के चल रही कार्य की समीक्षा भी करने वाले हैं।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट