Bihar Election - बिहार में नीतीश या तेजस्वी, किसके बनेगी सरकार, आने लगे एक्जिट पोल के आंकड़े, इन्हें मिल रहा बहुमत

Bihar Election - बिहार चुनाव में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सीधा मुकाबला है। जिसमें एक्जिट पोल में एक दल को बहुमत मिलता दिख रहा है।

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद अब इसके नतीजों का इंतजार है। उससे पहले बिहार चुनाव को लेकर एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। जिसमें जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। इस बार चुनाव में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के   बीच सीधा मुकाबला है। जिसमें एक्जिट पोल में एक दल को बहुमत मिलता दिख रहा है।

अभी 5 एक्जिट पोल के नतीजे आए

फिलहाल, 5 एक्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए है। जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। वहीं तेजस्वी यादव इस बार लड़ाई में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जारी नतीजों के अनुसार एनडीए को 140-150 सीट मिलती हुई दिख रही है।

दैनिक भास्कर ने दिया पूर्ण बहुमत

बिहार चुनाव के एक्जिट पोल में दैनिक भास्कर ने एनडीए को 145-160 सीट आने की संभावना जाहिर की   है। जबकि महागठबंधन 73-91 सीट जीत रही है
 इसी तरह matrize के एक्जिट पोल में एनडीए 147, महागठबंधन 70-90 सीट जीत रही है। जनसुराज को कोई सीट नहीं मिल रही   है
 peoples pulse के सर्वे में एनडीए 113-159 सीट, एमजीबी 75-101, जनसुराज 0-5 सीट मिलता दिख रहा है।

Peoples insight ने एनडीए को133-148 सीटी, एमजीबी 87-102 और जनसुराज को 0-2 सीट मिल रहा है।

जेवीसी ने भी एनडीए को 135-150, एमजीबी 88-103 सीट जीतने की संभावना जताई है।