राजद-भाजपा-जदूय, कौन सी पार्टी रहेगी अव्वल, सात एक्जिट पोल ने दिया हैरान करनेवाला आंकड़ा

Bihar Election -बिहार चुनाव में किस पार्टी को जनता ने अपनी पहली पसंद बनाया है। बीजेपी-राजद और जदयू में इस पार्टी को सबसे अधिक सीटें मिल सकती है।

राजद-भाजपा-जदूय, कौन सी पार्टी रहेगी अव्वल, सात एक्जिट पोल न

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। लगभग डेढ़ दर्जन के करीब एजेंसियों ने एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने की बात कही है। वहीं तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही महागठबंधन रेस में पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। 

इसी बीच सर्वे में शामिल एजेंसिंयों ने बिहार की सबसे बड़ी पार्टी को लेकर भी अपने आंकड़े जारी कर दिए हैं। 2020 के बिहार चुनाव में जहां राजद सबसे बड़ी पार्टी  बनाकर सामने आई थी। वहीं इस बार स्थिति बदल गई है। 101 सीट पर चुनाव लड़ रही बीजेपी इस बार सबसे  बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है। वहीं पिछले चुनाव में तीसरे स्थान पर रही जदयू भी वापसी करती हुई नजर आ रही  है। इस बार चुनाव में जदयू बीजेपी के बाद दूसरी बड़ी पार्टी बन सकती है. वहीं राजद पहले से तीसरे स्थान पर जा सकती है।

बीजेपी को सात एजेंसिंयों ने बनाया टॉप

बिहार विधानसभा चुनाव में इस  बार बीजेपी को सात एजेंसियों ने सबसे बड़ी पार्टी  बताया है। बीजेपी को चुनाव में दैनिक भास्कर ने 72-82, मैट्रिज आईएएनएस ने 65-73, चाणक्य स्ट्रैटिजिस ने 70-75, टीआईएफ रिसर्च ने 64-71, पोलस्ट्रेट 68-72, पोल डायरी ने 87-95, न्यूज 18 ने 55-65 सीटें जीतने की  बात कही है। 

राजद को दैनिक भास्कर ने 51-63, मैट्रिज आईएएनएस ने 53-58, चाणक्य स्ट्रैटिजिस ने 75-80, टीआईएफ रिसर्च ने 61-73, पोलस्ट्रेट 65-72, पोल डायरी ने 20-27, न्यूज 18 ने 50-60 सीटें जीतने की  बात कही है। 

जदयू को दैनिक भास्कर ने 59-68, मैट्रिज आईएएनएस ने 67-75, चाणक्य स्ट्रैटिजिस ने 52-57, टीआईएफ रिसर्च ने 64-71, पोलस्ट्रेट 55-60, पोल डायरी ने 81-89, न्यूज 18 ने 60-70 सीटें जीतने की  बात कही है।