Bihar elections 2025: चुनावी प्रचार के बीच सियासी बयानबाजी तेज! पप्पू यादव ने नीतीश और राहुल गांधी के बारे में कह दी ये बात
Bihar elections 2025: बिहार चुनाव 2025 में पप्पू यादव ने नीतीश कुमार, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया। जानिए उन्होंने इंडिया गठबंधन और उपमुख्यमंत्री पद को लेकर क्या कहा।
Bihar elections 2025: बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं नेताओं के बयान भी चर्चा में हैं। एक ओर जहां सभी दल अपने-अपने एजेंडे और गठबंधनों को लेकर प्रचार में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक हमले भी तेज़ हो गए हैं। इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी (JAP) के संस्थापक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने को दिए इंटरव्यू में कई अहम बयान दिए। उन्होंने कहा कि नीतीश जी भी अच्छे आदमी हैं, उनके डीएनए को गाली दी गई थी। यह बयान उस पुराने विवाद की याद दिलाता है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में नीतीश कुमार के डीएनए पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई थी।पप्पू यादव ने साफ कहा कि वह हर गरीब को भगवान मानते हैं और जनता इस बार इंडिया गठबंधन के साथ है। उन्होंने कहा कि जो गठबंधन का निर्णय वही मेरा निर्णय है। महागठबंधन में किसी विवाद की जगह नहीं है।
दलित और ईबीसी को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा
अपने इंटरव्यू में पप्पू यादव ने सामाजिक संतुलन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो दलित और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के नेताओं को भी उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि “हम सभी वर्गों और समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व देंगे। बिहार में अब हर तबके की आवाज़ सत्ता में गूंजेगी। यह बयान स्पष्ट रूप से इस बात की ओर इशारा करता है कि जातीय और सामाजिक समीकरण इस बार बिहार चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने वाले हैं।
तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताया नेता नहीं
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह तेजस्वी यादव को अपना नेता मानते हैं तो पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं, मेरे नेता नहीं। मेरे नेता लालू यादव हैं। इस बयान से उन्होंने एक ओर लालू प्रसाद यादव के प्रति सम्मान व्यक्त किया, वहीं दूसरी ओर यह भी साफ किया कि उनकी राजनीतिक निष्ठा अभी भी लालू के प्रति है, न कि तेजस्वी के प्रति। यह बयान RJD और JAP के संबंधों को लेकर नई चर्चाओं को जन्म देता है, खासकर उस समय जब इंडिया गठबंधन बिहार में एकजुट होकर चुनाव लड़ने का दावा कर रहा है।
एनडीए के हमले और शहाबुद्दीन के बेटे पर बयान
पिछले कुछ दिनों से एनडीए और बीजेपी नेता आरजेडी पर हमला कर रहे हैं कि उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर जंगलराज की वापसी कर दी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन का बेटा अपराधी नहीं है। हमने किसी अपराधी को टिकट नहीं दिया और न ही परिवारवाद के आधार पर टिकट बांटे हैं। उनका यह जवाब RJD के बचाव में आया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इंडिया गठबंधन अभी भी अपने भीतर सामंजस्य बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।
राहुल गांधी पर बड़ी टिप्पणी
पप्पू यादव ने राहुल गांधी की सादगी और त्याग की सराहना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चाहें तो प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन उन्होंने कभी लालच नहीं किया। उन्होंने पीएम की कुर्सी को लात मारी थी। इसके अलावा, उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर भी पोस्ट कर कहा कि अगर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो “दलित और मुस्लिम समुदाय से एक-एक उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी हमेशा हर समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि “राजीव गांधी तारिक अनवर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन इंदिरा गांधी ने भोला पासवान शास्त्री और अब्दुल गफूर को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था।