पत्नी ने पति को घर में बंद करके लगाई आग, बुरी तरह झुलसा सरकारी शिक्षक
पत्नी ने अपने पति को घर में बंद किया और घर में आग लगा दी.आग की लपटों से घिरा पति जोर-जोर से चिल्लाने लगा. शोर सुनकर गांववाले दौड़े आए और आग बुझाई. इस बीच, पति बुरी तरह झुलस चुका था. गांववालों ने तत्काल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया.
बिहार के कटिहार जिले के अरगरा चौक मोफरगंज में एक शिक्षक को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी पत्नी कल्याणी देवी ने कथित तौर पर अपने पति पंकज पोद्दार (जो उर्दू मध्य विद्यालय शरीफगंज में कार्यरत सरकारी शिक्षक हैं) को घर के अंदर बंद कर दिया और फिर मकान में आग लगा दी। आग की तेज लपटों से घिरा शिक्षक घर के अंदर चीखता रहा, जिसके बाद पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़े। बाहर से लगी आग इतनी तेजी से फैली कि पंकज पोद्दार को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला और वह बुरी तरह से झुलस गया।
ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर बचाई जान, पत्नी हिरासत में
धुएं और ऊंची लपटों को देखकर गांववाले तत्काल मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। दरवाजा टूटते ही लोगों ने देखा कि पंकज पोद्दार आग की लपटों से घिरे हुए थे और उनकी हालत बेहद गंभीर थी। पड़ोसियों ने जान जोखिम में डालकर उन्हें बाहर निकाला और तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है। इस बीच, प्रत्यक्षदर्शियों ने पत्नी कल्याणी देवी के व्यवहार पर संदेह जताया; कुछ लोगों का कहना है कि आग लगाने के बाद उसने खुद पर पानी डाल लिया ताकि वह खुद को निर्दोष साबित कर सके। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सक्रिय हुई और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पत्नी कल्याणी देवी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
पारिवारिक विवाद की परिणति: चार दिन पहले भी हुई थी पिटाई
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना अचानक हुई गुस्सा नहीं थी, बल्कि पति-पत्नी के बीच चल रहे लंबे विवाद का भयानक परिणाम है। बताया गया है कि घटना से मात्र चार दिन पहले भी कल्याणी देवी ने सड़क पर अपने पति की पिटाई की थी, जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची थी। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि विवाद इस हद तक बढ़ जाएगा। आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग को घंटों मशक्कत करनी पड़ी, और तब तक घर का लगभग सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस अब हिरासत में ली गई पत्नी से पूछताछ कर रही है ताकि इस दिल दहला देने वाले पूरे घटनाक्रम की गहराई से पड़ताल की जा सके।