Bihar First Sport City: स्मार्ट सिटी के बाद अब बिहार में स्पोर्ट्स सिटी का होगा निर्माण, इतने एकड़ में होगा विस्तार, खासियत जान हो जाएंगे हैरान
Bihar First Sport City: बिहार का पहला स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। स्पोर्ट्स सिटी के निर्माण के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। पढ़िए आगे

Bihar First Sport City: बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार सजग है। सरकार की ओर से खेल को बढ़ावा देने के लिए कई अहम फैलसे लिए जा रहे हैं। बीते साल ही बिहार को पहला खेल विश्वविद्यालय मिला था। तो वहीं बिहार का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जून 2025 तक बन कर तैयार हो जाएगा। इसी बीच नीतीश सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। जिसके तहत अब प्रदेश में पहली स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसका निर्माण पुनपुन में होगा।
पुनपुन में बनेगा स्पोर्ट्स सिटी
दरअसल, नीतीश सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पटना जिले के पुनपुन प्रखंड में 100 एकड़ में फैली राज्य की पहली स्पोर्ट्स सिटी बनाने की घोषणा की है। बजट सत्र 2025-26 में इस परियोजना को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत अत्याधुनिक खेल सुविधाओं से लेकर ओलंपिक स्तर के प्रशिक्षण केंद्र तक का निर्माण किया जाएगा।
बिहार बनेगा खेल नवाचार और प्रशिक्षण का केंद्र
सरकार की योजना है कि बिहार स्पोर्ट्स सिटी को देश के प्रमुख खेल नवाचार और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। इसमें अत्याधुनिक खेल अवसंरचना, खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग फैसिलिटी, छात्रावास, खेल विज्ञान प्रयोगशालाएं और ओलंपिक-मानक सुविधाएं होंगी। यह प्रोजेक्ट न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने में मदद करेगा।
स्पोर्ट्स सिटी में मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं
मल्टी-स्पोर्ट्स स्टेडियम – क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, तीरंदाजी, ताइक्वांडो और स्विमिंग जैसे खेलों के लिए विशेष मैदान।
स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स – स्पा, सौना बाथ, फिजियोथेरेपी, योग, जिम और ई-स्पोर्ट्स सुविधाएं।
खेल शिक्षा और प्रशिक्षण केंद्र – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को कोचिंग और ट्रेनिंग।
दर्शकों के लिए विशेष सुविधाएं – आधुनिक स्टैंड, लॉकर रूम, वार्म-अप एरिया, वीआईपी सीटिंग, डिजिटल सेंटर और प्राइवेट सुइट बॉक्स।
रिटेल और मनोरंजन हब – रेस्टोरेंट, क्लब हाउस, कन्वेंशन सेंटर, बैंक्वेट हॉल और कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं।
खेल बजट में बढ़ोतरी, 568 करोड़ का प्रावधान
बिहार सरकार ने 2025-26 के बजट में खेलों के लिए 568 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले साल के 480 करोड़ की तुलना में 88 करोड़ रुपये अधिक है। इसमें स्टेडियम और खेल संरचना के लिए 373 करोड़ रुपये और खेलकूद गतिविधियों के लिए 195 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच
पुनपुन में बनने वाली स्पोर्ट्स सिटी बिहार के उभरते खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर साबित होगी। अब राज्य के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन मिलेंगे, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे। यह परियोजना बिहार को खेल के एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।