Bihar Electricity News: बिहार को मिला नया बिजली घर ! NTPC का केंद्र को प्रस्ताव, जानिए कब से शुरु होगा बिजली उत्पादन

Bihar Electricity News: बिहार को जल्द ही नया बिजली घर मिलने वाला है। एनटीपीसी ने इसको लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। जानकारी अनुसार बरौनी में 800 मेगावाट का नया पावर प्लांट लगेगा।

NTPC ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव- फोटो : social media

Bihar Electricity News: बिहार में आने वाले वर्षों में बिजली आपूर्ति को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में नया पावर प्लांट स्थापित करने की तैयारी अंतिम चरण में है। अनुमान है कि अगले चार सालों के भीतर यहां से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। एनटीपीसी ने बंद पड़ी दो इकाइयों की जगह 800 मेगावाट की अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट लगाने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है।

बिहार को मिलेगी 100% बिजली

सूत्रों के अनुसार, यदि बरौनी में पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो जाती है तो 1000 मेगावाट की एक और बड़ी इकाई स्थापित करने की भी संभावना है। अगर यह योजना आगे बढ़ती है तो यह राज्य की अब तक की सबसे बड़ी पावर यूनिट होगी। विशेष बात यह है कि यहां से उत्पादित पूरी बिजली बिहार को ही मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ महीनों में नए पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

क्यों लिया गया यह फैसला?

बरौनी में पहले 250 मेगावाट की दो नई इकाइयां तैयार की गई थीं और 110 मेगावाट की दो पुरानी इकाइयों का आधुनिकीकरण किया गया था। इनसे कुल लगभग 720 मेगावाट बिजली मिलती थी। लेकिन 110 मेगावाट की दोनों इकाइयों का जीवनकाल पूरा होने के बाद 31 मार्च 2024 को इन्हें बंद करना पड़ा। इसके बाद एनटीपीसी ने निर्णय लिया कि पुराने यूनिटों की जगह आधुनिक अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट स्थापित की जाए।

कितना होगा खर्च?

सूत्रों के मुताबिक, बिहार सरकार पहले ही 11,736 मेगावाट बिजली आपूर्ति का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी है। नए पावर हाउस के निर्माण पर लगभग 7,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक खर्च होने की संभावना है। परियोजना पर अंतिम मुहर लगने के बाद यह राज्य के बिजली उत्पादन क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश साबित हो सकता है। बिजली उत्पादन बढ़ाने की इस महत्वाकांक्षी योजना पर अब मंत्रालय के निर्णय का इंतजार है।