Bihar Government Employee News: बिहार सरकार ने लॉन्च किया डिजिटल सेवा पुस्तिका ऐप, छुट्टी-पेंशन-ट्रांसफर अब सिर्फ़ एक क्लिक दूर, अब जेब में होगी सरकारी नौकरी की फाइल!
Bihar Government Employee News:बिहार के 13 लाख से ज़्यादा सरकारी मुलाज़िमों के लिए शुक्रवार की सुबह किसी ईद या दिवाली से कम न थी। एक ऐसीपहल हुई, जिसने सरकारी तंत्र की पुरानी फाइलों, लंबी कतारों और बाबूगिरी की गर्द को डिजिटल धूल में तब्दील कर दिया।..
Bihar Government Employee News:बिहार के 13 लाख से ज़्यादा सरकारी मुलाज़िमों के लिए शुक्रवार की सुबह किसी ईद या दिवाली से कम न थी। एक ऐसीपहल हुई, जिसने सरकारी तंत्र की पुरानी फाइलों, लंबी कतारों और बाबूगिरी की गर्द को डिजिटल धूल में तब्दील कर दिया।
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने पटना सचिवालय में जैसे ही बटन दबाया, वैसे ही एक नई शुरुआत की रौशनी फैल गई — “डिजिटल सेवा पुस्तिका ऐप” का लोकार्पण हुआ, जिससे अब कर्मचारीगण अपनी नौकरी से जुड़ी सभी जरूरी दस्तावेज़ों और प्रक्रियाओं को मोबाइल की स्क्रीन पर एक झलक में देख सकेंगे।
छुट्टी के लिए दर-दर भटकना अब बीते कल की बात होगी। पेंशन के लिए चक्कर लगाने की परंपरा को अलविदा कह दीजिए। ट्रांसफर की फ़ाइल अब जे़ब में होगी, बस लॉगिन कीजिए और आवेदन कर दीजिए — हर काम अब मोबाइल ऐप से।
"सेल्फ सर्विस", "डिसिप्लिन", "पे मैनेजमेंट", "ट्रेनिंग", "प्रमोशन", "परफॉर्मेंस एप्रेज़ल" और यहां तक कि "रिटायरमेंट" तक — हर पहलू अब मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के डिजिटल दायरे में कैद होगा।
इसी समारोह में एक और अहम क़दम उठाया गया बिहार लोक सेवाओं का अधिकार पोर्टल, जो आम नागरिकों को सरकारी सेवाओं में देरी या नाइंसाफ़ी पर ऑनलाइन अपील और समीक्षा का हक़ देगाऔर संविदा कर्मियों के लिए भी राहत की ख़बर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर 5 लाख तक के कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस का ऐलान, जो 3560 कर्मियों को सीधा फ़ायदा देगा।
यह कोई साधारण दिन नहीं था यह एक नई व्यवस्था की दस्तक थी, जहां सरकार की फ़ाइलें अब धूल में नहीं, बल्कि क्लाउड में होंगी... और जनता को जवाबदेही, पारदर्शिता और सुविधा की नई सुबह मिलेगी।