Bihar DSP Transfer : बिहार पुलिस सेवा के 4 अधिकारी इधर से उधर साथ ही मिला अतिरिक्त प्रभार,गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

N4N डेस्क: बिहार सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों की जिम्मेदरियों में फेरबदल किए गए है. गृह विभाग ने देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसुचना के अनुसार बिहार मानवाधिकार आयोग की पुलिस अधीक्षक ममता कल्याणी को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 में समादेष्टा बनाया गया है। उन्हें अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। साथ ही  उपेन्द्र प्रसाद को भी अतिरिक्त प्रभार सौपा गया तो वही शशि शंकर कुमार का तबादला के साथ ही अतिरिक्त प्रभार भी सौपा गया है. वही जारी अधिसुचना में चौथा और आखरी नाम कुंदन कुमार का है जो वर्तमान में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर तैनात है को पटना के विधि व्यवस्था पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। देखे नव पदस्थापन/अतिरिक्त प्रभार की गृह विभाग द्वार जारी अधिसूचना......