Ajit Pawar:अजित पवार के मौत से बिहार के सियासी गलियारे में शोक की लहर, लालू समेत इन नेताओं ने जताया शोक
Ajit Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति का वो विशाल वटवृक्ष, जिसकी छाया में सत्ता के कई समीकरण पनपे और परवान चढ़े, आज नियति के क्रूर प्रहार से धराशायी हो गया।
Ajit Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति का वो विशाल वटवृक्ष, जिसकी छाया में सत्ता के कई समीकरण पनपे और परवान चढ़े, आज नियति के क्रूर प्रहार से धराशायी हो गया। बुधवार की अलसुबह बारामती की धरती ने अपने उस लाडले को खो दिया, जिसने दशकों तक सूबे की तकदीर लिखने में अहम भूमिका निभाई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक विमान हादसे में असामयिक निधन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि भारतीय लोकतंत्र के लिए एक ऐसी अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई आने वाले कई दशकों तक मुमकिन नहीं होगी।
पुणे जिले के बारामती एयरपोर्ट पर जब 'लियरजेट-45' लैंडिंग की तैयारी कर रहा था, तब किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि यह सफर 'अजित दादा' का आखिरी सफर साबित होगा। सुबह पौने नौ बजे के करीब हुए इस भीषण हादसे में विमान ने अपना संतुलन खो दिया और देखते ही देखते महाराष्ट्र की राजनीति का एक अध्याय मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में अजित पवार के साथ उनके पांच सहयोगियों की भी जान चली गई, जिससे पूरे प्रशासनिक अमले में सन्नाटा पसरा है।जैसे ही यह दुखद समाचार नई दिल्ली से लेकर पटना और मुंबई तक पहुंचा, मानो राजनीति की धड़कनें ठहर गईं। देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने इस 'वज्रपात' पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं:
सम्राट चौधरी : महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार को हुई भीषण विमान दुर्घटना में राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत पवार सहित कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक बताते हुए एक्स पर ट्वीट किया है।
सम्राट चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, "महाराष्ट्र के बारामती में हुई भीषण हवाई जहाज दुर्घटना में महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री एवं NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत पवार जी सहित कई लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"
लालू प्रसाद यादव (राजद सुप्रीमो): उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने मांग की कि इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके।
तेजस्वी यादव (नेता प्रतिपक्ष): तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में गहरा शोक जताते हुए कहा, "मैं इस आकस्मिक निधन की खबर से स्तब्ध हूं। अजित पवार का व्यक्तित्व विराट था, उनके अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।"
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी व चिराग पासवान: दोनों युवा और अनुभवी नेताओं ने इस घटना को 'हृदयविदारक' करार दिया। चिराग पासवान ने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शांति की प्रार्थना की।
संजय कुमार झा (कार्यकारी अध्यक्ष, जदयू): उन्होंने अजित पवार को एक 'अनुभवी जन नेता' बताते हुए कहा कि शासन और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को राष्ट्र सदैव याद रखेगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन: पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का विमान हादसा में निधन हो गया । शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुकुरमुत्ता की private तरह एयरलाइन कंपनियां आ गई है .साथी उन्होंने घटना की जांच की भी मांग की है , कैसे घटना हुई तकनीकी खराबी थी यह जांच का विषय है .उन्होंने कहा कि उनसे हमारे रिश्ते बेहद खास थे नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भी उनसे मुलाकात हुई थी शरद पवार के घर पर हाल ही में उनसे मुलाकात हुई थी पूरे देश के लिए यह अपूरणीय छती है
अजित पवार केवल एक राजनेता नहीं थे, वे ज़मीनी कार्यकर्ताओं की आवाज़ थे। बारामती से उनका नाता सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र का नहीं, बल्कि भावनाओं का था। वे अक्सर अपनी जनसभाओं में महाराष्ट्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराते थे। हालांकि उनके मन में मुख्यमंत्री की कुर्सी तक न पहुंच पाने की एक टीस हमेशा रही, लेकिन जनमानस के हृदय में उन्होंने जो 'डिप्टी सीएम' के तौर पर जगह बनाई, वह किसी भी पद से बड़ी थी।
आज बारामती की गलियां खामोश हैं, कार्यकर्ताओं की आंखें नम हैं और महाराष्ट्र का सियासी आसमान सूना है। एक ऐसा नेता जो कभी सत्ता के समीकरणों से बाहर नहीं रहा, आज कुदरत के एक फैसले के आगे बेबस होकर अनंत यात्रा पर निकल गया।