Patna crime - विदेशी शराब की बोतलों के साथ कार में मिले 25 लाख रुपए कैश, तीन गिरफ्तार, बताया कहां से आए पैसे

Patna crime -

Patna crime - विदेशी शराब की बोतलों के साथ कार में मिले 25 लाख रुपए कैश, तीन गिरफ्तार, बताया कहां से आए पैसे

Patna - राजधानी में रामनवमी की धूम के बीच पटना पुलिस की निगाह सड़को पर बनी रही जिस दरम्यान पुलिस ने तेज रफ्तार से आ रहे एक झारखंड नंबर की कार को रुकने का इशारा किया जिसे देख कार ड्राइव कर रहा युवक भागने लगा। वहीं पुलिस टीम ने पीछा करते हुए कुछ दूर पर कार और उसमें सवार 3 लोगो को कब्जे में लिया । 

तलाशी के दौरान  पुलिस ने कार के अंदर से अवैध विदेशी शराब की 2 बोतलें और लगभग 24 लाख 29 हजार कैश नोट बरामद हुए । कैश नोट को देख पुलिस के होश उड़े और सभी को कदमकुआं थाना लाया गया। जहा सख्ती से पूछताछ में सभी ने बताया कि ये रुपए जमीन बेचने पर कैश मिले थे जिसे लेकर सभी जा रहे थे ।

शराबपार्टी करने के लिए जा रहे थे

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार  रघुवीर प्रताप सिंह जमीन खरीद बिक्री का काम किया करता है।जो अपने अन्य दो साथी अनूप कुमार और सुशांत कुमार के साथ शरबापर्टी करने जा रहा था। वहीं चेकिंग में पुलिस को देख घबरा गया और भागने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ा है। फिलहाल पुलिस बरामद रूपयों के सत्यापन की कार्रवाई कर रही है। वहीं मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी शुरू जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks