Patna crime -पटना में रंगदारी को लेकर एक्स आर्मी मैन के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी, डर के साय में पूरा परिवार

Patna crime - रंगदारी में लाखों रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर अपराधियों ने एक्स आर्मी मैन के घर पर फायरिंग की है। इस घटना से पूरा परिवार डर के साये में है। वहीं इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एक्स आर्मी मैन के घर पर हुई गोलीबारी- फोटो : सुमित कुमार

Patna - पटना जिले के बिहटा में इन दिनों अपराधियों का तांडव मचा हुआ है। एक तरफ बिहटा थानाक्षेत्र के डुमरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी और मारपीट हुई।तो वही बुधवार की सुबह में दूसरी तरफ बिहटा थानाक्षेत्र के महुआर गांव में 10लाख रंगदारी को लेकर एक्स आर्मी मैन के घर पर चढ़कर अपराधियों ने मारपीट एवं जमकर गोलीबारी की है। 

हालांकि इस घटना में किसी को गोली तो नहीं लगी लेकिन गोली चलने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया।इधर मारपीट के दौरान एक्स आर्मी मैन विनोद कुमार पांडेय ,उनकी मां मालती देवी एवं विकास कुमार घायल हो गए। इधर घटना को लेकर घायल परिवार के लोग बिहटा थाना पहुंचे ।जहां घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया।साथ ही घटना को लेकर घायल एक्स आर्मी मैन विनोद कुमार पांडेय ने बिहटा थाना में आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

हालांकि घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि पूर्व से आपसी विवाद दोनों पक्षों के बीच चल रहा है दोनों पक्ष के तरफ से लिखित शिकायत मिली है। घटना में मारपीट हुई है हालांकि गोलीबारी घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने इनकार किया है।

Report - ranjan kumar