Patna crime - छात्र संघ चुनाव की आड़ में असमाजिक तत्वों की बढ़ रही गुंडागर्दी, न्यूज कवरेज के लिए गए पत्रकार की बेरहमी से की पिटाई

Patna crime - पीयू छात्र संघ चुनाव की न्यूज कवरेज के लिए गए पत्रकार की असमाजिक तत्वों ने पिटाई कर दी। यह घटना पुलिस कार्यालय से कुछ कदम की दूरी पर हुआ। मारपीट में पत्रकार को गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

Patna crime - छात्र संघ चुनाव की आड़ में असमाजिक तत्वों की बढ़ रही गुंडागर्दी, न्यूज कवरेज के लिए गए पत्रकार की बेरहमी से की पिटाई
पटना में पत्रकार की पिटाई।- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की आड़ में असमाजिक तत्वों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। यहां न्यूज कवरेज करने के लिए गए पत्रकार की बेरहमी पिटाई कर दी। जिसमें पत्रकार का हाथ टूट गया है और उसरे सिर में गंभीर चोट आई है। फिलहाल,पत्रकार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान जारी कर कार्रवाई करने की बात कही है।

पूरा मामला  गांधी मैदान थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पुलिस कार्यालय के समीप मगध महिला कॉलेज परिसर में एक निजी चैनल के पत्रकार कृष्णनंदन कुमार पर असामाजिक तत्वों द्वारा समाचार संकलन के दौरान हमला कर घायल कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद लगातार उपद्रवी तत्वों का तांडव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरभंगा हाउस में hod के स्कॉर्पियो कार को निशाना बना सुतली बम से हमला किया गया है ,दूसरी घटना मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के विमेंस कॉलेज गेट पर चुनाव प्रचार के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।

 वहीं अब देखना ये होगा कि ऐसे गठित घटनाओं के बाद पटना पुलिस कप्तान क्या करवाई करते हैं और उन असामाजिक तत्वों की पहचान कर कबतक कार्रवाई कर पाते है ।






पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks