Patna police - ऐसा क्या हुआ कि नीतीश कुमार की पुलिस ने खंगाल डाले तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल पर किए पोस्ट, जानें पूरा मामला

Patna police - बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक्स पर किए हर पोस्ट पर पुलिस की पूरी निगाह है। यही नहीं तेजस्वी यादव के हाल के सभी पोस्ट को पूरी तरह से खंगाल डाला है। इसकी जानकारी खुद पुलिस के तरफ से दी गई है। जानें

Patna police - ऐसा क्या हुआ कि नीतीश कुमार की पुलिस ने खंगाल डाले तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल पर किए पोस्ट, जानें पूरा मामला

Patna - पटना पुलिस ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के एक्स  पर किए सारे पोस्ट को खंगाल डाला है। इस दौरान पुलिस ने तेजस्वी के कई पोस्ट से जुड़े मामले की छानबीन की है। यह जानकारी खुद पुलिस के द्वारा दी गई है। 

दरअसल, राज्य पुलिस मुख्यालय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के उस एक्स पोस्ट का संज्ञान लिया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने कतिपय आपराधिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए राज्य की विधि-व्यवस्था पर टिप्पणी की है। उन्होंने अपने पोस्ट पर 76 आपराधिक घटनाओं का उल्लेख किया था। इसमें मुख्यालय के स्तर पर 46 घटनाओं को चिन्हित कर इसमें की गई कार्रवाई की अपडेट स्थिति स्पष्ट करते हुए विस्तृत ब्यौरा जारी किया है। 

इसमें कहा गया है कि अधिकांश घटनाएं वर्ष 2025 में जनवरी से अभी तक की हैं। किसी घटना की तिथि एवं थाना का उल्लेख नहीं है, जिसके कारण घटनाएं स्पष्ट नहीं हो पा रही हैं। सिर्फ 46 की ही पहचान की गई है।

पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष के पोस्ट में उल्लिखित अधिकांश घटनाएं छोटे-छोटे कारणों से घटित हुई हैं। मसलन, रुपये का लेनदेन, बच्चों की लड़ाई, पूर्व के आपसी विवाद, भूमि विवाद, प्रेम प्रसंग, मोबाइल से लेनदेन समेत अन्य शामिल हैं। इन 46 कांडों में कार्रवाई की जा रही है और इनमें 112 दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस हर छोटी-बड़ी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कांडों की जांच कर रही है। दोषियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

Editor's Picks