Patna Crime - कमिश्नर के बॉडीगार्ड से चोरी हुए पिस्टल और जिंदा कारतूस को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोर को भी दबोचा
Patna Crime - पटना में कमिश्नर के बॉडीगार्ड से चोरी हुए पिस्टल और कारतूस के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक पिस्टल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। तभी उसे गिरफ्तार किया गया है।

Patna - राजधानी पटना में आयुक्त के अंगरक्षक की चोरी हुई सर्विस रिवॉल्वर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में चोरी हुई रिवॉल्वर को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही थी। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई। मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से जुड़ा है। आयुक्त के बॉडिगार्ड आदित्य कुमार ने बताया कि बीते 29 मार्च की देर रात्रि को एक अज्ञात चोर द्वारा बैग सहित उसमें रखे सर्विस रिवाल्वर और 35 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी कर ली गई थी ।आनन फानन में जिसकी लिखित शिकायत पर अंगरक्षक आदित्य कुमार ने पाटलिपुत्र थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। लगभग 12 वें दिन चोरी गए पिस्टल की बरामदगी पटना पुलिस ने कर ली है।
सर्विस रिवाल्वर और गोलियों को बेचने के पहले हुआ शातिर गिरफ्तार
दरअसल घटना की सूचना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक टीम गठित कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया ।वहीं पुलिस ने घटना के बाद घटनास्थल सहित दर्जनों सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और मानवीय सूचना संकलन से पता चला कि उक्त चोरी की घटना में शामिल युवक का नाम मो परवेज है, जो चोरी के सर्विस रिवाल्वर को बेचने की फिराक में जुटा है। जिसकी सूचना पर पाटलिपुत्र कॉलोनी पोस्ट ऑफिस के पास पुलिस टीम ने जाल बिछा आरोपित चोर मो परवेज को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से चोरी किए गए पिस्टल और 35 जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद किया है।
पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह की माने तो इसपर पूर्व के दो चोरी के मामले दर्ज है जिसमे जेल जा चुका है।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार मो परवेज को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई मे जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट