Patna police - 24 घंटे में पटना पुलिस ने बिल्डर किडनैपिंग केस को सुलझाया, तीन गिरफ्तार, जानें किसने रची थी साजिश

Patna police - पटना एयरपोर्ट से बिल्डर के अपहरण के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। सेंट्रल एसपी ने इस केस मे बताया कि तीन किडनैपरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पूछताछ में किडनैपिंग की पूरी साजिश के बारे में बताया है।

Patna police - 24 घंटे में पटना पुलिस ने बिल्डर किडनैपिंग केस को सुलझाया, तीन गिरफ्तार, जानें किसने रची थी साजिश
बिल्डर किडनैपिंग केस का खुलासा- फोटो : अनिल कुमार

Patna - राजधानी में वीवीआईपी जोन से अपहरण की वारदात का खुलासा पटना पुलिस ने महज 24 घंटे में कर लिया है । पटना एयरपोर्ट परिसर से दिल्ली प्लेन से आए एक  बिल्डर श्रीकांत का अपहरण बीते शनिवार को हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने अपहृत को चितकोहरा इलाके से बरामद कर लिया। साथ ही तीन अपरणकर्ताओं बबलू गिरी, मनीष कुमार और विकास आनंद काे गिरफ्तार गरदनीबग थाना क्षेत्र के चितकोहरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी कार्रवाई को लेकर पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना शनविार की रात की है। जब पीड़ित श्रीकांत दिल्ली से पटना विमान से आए थे। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद ही उन्हें जबरन गाड़ी पर बैठा लिया और अगवा कर लेने की बात कही जा रही है। वहीं इस घटना के पीछे 50 लाख रुपए के लेनदेन का विवाद बताया जाता है। एयरपोर्ट थाना की पुलिस को इसकी सूचना रविवार की सुबह 8 बजे दी गई।  सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की और सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया। रविवार को पुलिस ने दोपहर करीब 2 बजे श्रीकांत को कंकड़बाग इलाके से सकुशल बरामद कर लिया है। 

सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि श्रीकांत को अपहरणकर्ता पहले विकास के घर कंकड़बाग के आंसू कॉलोनी में पूरी रात कैद कर के रखा। वहीं पुलिस के डर से मनीष बब्लू गिरी और विकाश ने कार में जबरन बिठाकर चितकोहरा पुल के पास पहुंचे जहां से पुलिस ने अपहर्ता श्रीकांत और 3 अपहरण मे शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पटना सेंट्रल एसपी ने बताया कि आवेदन में परिजनों द्वारा 25 करोड़ की फिरौती की बात कही गई है। 50 लाख लेनदेन का भी पता लगाया जा रहा है। 

दरअसल मनीष कुमार और बिल्डर श्रीकांत के भाई अरुण कुमार छोटे पर्दे पर चलने वाले फिल्म के प्रोडक्शन कंपनी का काम करते हैं। इसी शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए मनीष से अरुण ने 50 लाख कर्ज लिया था फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है वही घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks