Patna police - पूर्व आईएएस के नाम से फर्जी ईडी अधिकारी बन लगाया इतने लोगों को चूना, बड़े डॉक्टर से मांगी इतने करोड़ की रकम

Patna police - ex ias के नाम का इस्तेमाल कर बड़े लोगों से पैसों की ठगी करनेवाले दो फर्जी ईडी अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Patna  - पटना में पूर्व आईएएस के नाम का इस्तेमाल बड़े लोगों से रुपयों की ठगी करनेवाले दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।   पुलिस ने बताया कि दोनों खुद को ईडी का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को छापेमारी का डर दिखाते थे और उनसे मोटी रकम वसूलते थे। जिसमें इस बार उन्होंने पटना के एक बड़े डॉक्टर से पांच  करोड़ की डिमांड की थी। लेकिन, उनके इरादे कामयाब नहीं हुए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों भाईयों के नाम रंजीत और संजीत बताया गया है. शुक्रवार को उनके खिलाफ ईओयू में केस  दर्ज किया गया।

पुलिस ने   बताया कि दोनों भाई खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताते थे और  पूर्व आईएएस कारू राम के नाम का इस्तेमाल करते थे। इस तरह उन्होंने छापेमारी का भय दिखाकर लगभग 10 लोगों से पैसे वसूले थे। इस बार उनके निशाने पर सगुना मोड़ के बड़े डॉक्टर थे

बीते 25 अप्रैल को रिटायर्ड आईएएस कारू राम बनकर सगुना मोड़ के  पास  स्थित बड़े नामी अस्पताल के डॉक्टर से 5 करोड़ की डिमांड की थी। जिसकी सूचना ईओयू ने साइबर क्राइम सेल को दी। साइबर पुलिस  ने   दोनों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि दोनों भाई दो सगे भाइयों रंजीत और राजेश कुमार दानापुर सुल्तानपुर का निवासी है।इसके पास से 2 कीपैड मोबाइल एक स्मार्ट फोन और एक जाली प्रेस कार्ड बरामद हुआ है।गिरफ्तार सहोदर भाइयों ने आर्थिक अपराध एवं साइबर सेल की टिम की पूछताछ में 10 ठगी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है ।दरअसल ये काफी दिनों से इस ठगी के ,कारोबार में लगा हुआ था जिसका खुलासा भी हुआ है।फिलहाल इओयू की पूछताछ जारी है साथ ही गिरफ्तार लोगो के संपति को भी अटैच करने की करवाई की जा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट