Patna police - पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूटे गए 10 टन लोहे के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार, ट्रक चालक ने हेल्पर के साथ दिया साजिश को अंजाम

Patna police - 20 दिन पहले कंपनी के ट्रक से लाखों रुपए के लोहे की लूट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए लोहे को जब्त किया है।

Patna police - पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूटे गए 10 टन लोहे के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार, ट्रक चालक ने हेल्पर के साथ दिया साजिश को अंजाम

Patna : दीदारगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपये मूल्य के लूटे हुए लोहे का  सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा है और लुटे   गए लगभग 10 टन लोहे को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 11 अप्रैल की रात को आदर्श राज रोड लाइन्स ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक (HR-45B-4845) गोवर्धन इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, दीदारगंज पटना से लगभग 25 टन लोहे का एंगल और पट्टी लादकर गोरखपुर के लिए रवाना हुआ था। 

पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक अरशद ने अपने हेल्पर एकलास और अन्य साथियों के साथ मिलकर विश्वासघात करते हुए रास्ते से ही लगभग 25 टन लोहा गायब कर दिया। ट्रांसपोर्टर रविंद्र कुमार सिंह द्वारा 19 अप्रैल को दीदारगंज थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और कांड संख्या 131/2025 के तहत जांच शुरू की गई।

पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशानुसार, फतुहा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी दल ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए सबसे पहले ट्रक के हेल्पर एकलास को गिरफ्तार किया।

एसडीपीओ फतुहा-1, निखिल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि एकलास से गहन पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर सीतामढ़ी से चोरी किए गए लगभग 10 टन लोहे के एंगल, पट्टी और स्क्वायर को बरामद किया गया। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले ग्रील वेल्डिंग दुकानदार मुकरम अली को भी गिरफ्तार किया है।

एसडीपीओ ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में मोहम्मद एकलास की संलिप्तता  को अंजाम देने में पाई गई है, जबकि मोहम्मद मुकरम लूट का सामान खरीदने में शामिल था। पुलिस अब इन आरोपियों के अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की संभावनाओं की जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और पुलिस उनके आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।

इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह सिपाही सुनील सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Report - rajnish

Editor's Picks