Amazing Invitation : शादी का निमंत्रण कार्ड देख हैरान रह गए लोग, दुल्हे ने नाम के आगे लिखवाया "बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड, यूजर्स बोले-धन्य हो भाई...

Amazing Invitation : बिहार में शादी का अनोखा निमंत्रण कार्ड देखकर लोग हैरान रह गए. दुल्हे ने अपने नाम के आगे अपनी योग्यता लिखवा दिया.वो भी हैरान करने वाला......पढ़िए पूरी खबर

Amazing Invitation : शादी का निमंत्रण कार्ड देख हैरान रह गए
शादी का अनोखा निमंत्रण कार्ड - फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N DESK : सोशल मीडिया में शादी का एक निमंत्रण कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सबकुछ सामान्य है। जैसे अन्य शादियों के कार्ड में होता हैं। लेकिन दुल्हे के नाम के बगल में जो कुछ लिखा है उसे देख कर हर कोई हैरान रह जा रहा हैं। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस कार्ड में बाकी जानकारी तो सामान्य तरीके से ही लिखी हुई हैं लेकिन दूल्हे के नाम के आगे उसकी योग्यता को भी खासतौर पर बताया गया है। 

कार्ड में दूल्हे का नाम महावीर प्रसाद लिखा गया है जिसके पीछे बिहार पुलिस लिखा गया है इसके ठीक नीचे अंग्रेजी में फिजिकल क्वालिफाइड लिखा हुआ है। इसके साथ ही दुल्हन का नाम कुमारी लिखा हुआ है। हालांकि पोस्ट में यह साफ नहीं है कि इसमें दुल्हन की योग्यता कुछ लिखी थी या नहीं।सोशल मीडिया में वायरल इस निमंत्रण कार्ड को देख कोई बिना हँसे नहीं रहा पा रहा है। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने मजेदार रिएक्शन्स और चुटकुले शेयर किए।

एक यूजर ने मज़ाक में लिखा, “JEE मेन्स क्वालिफाई कर लिया है और एडवांस की तैयारी कर रहा हूं। जबकि दूसरे ने लिखा, “झारखंड एक्साइज पुलिस फिजिकल क्वालिफाई कर लिया है। एक यूजर ने कमेंट किया, “हम भी लिखवा लेंगे बिहार पुलिस डिसक्वालिफाइड। एक शख्स ने लिखा, “हम भी लिखवाएंगे 2 बार फाइनल मेरिट आउट, 1 बार फिजिकल क्वालिफाई और 2 बार लिखित परीक्षा क्वालिफाई।