Bihar News: ट्रांसफर से नाराज बिहार पुलिस के सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम, पेट्रोल डालकर की खुदकुशी की कोशिश, मचा हड़कंप
Bihar News: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ट्रांसफर से नाराज बिहार पुलिस के सिपाही ने खौफनाक कदम उठाया है। सिपाही ने पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की है।
Bihar News: बिहार पुलिस के एक सिपाही ने खौफनाक कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि ट्रांसफर होने से सिपाही नाराज था और इसी कारण आत्महाद का प्रयास किया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने उसे रोका और उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया। दरअसल, पूरा मामला पटना के जिला परिषद कार्यालय से जुड़ा है। जहां पदस्थापित सिपाही अमीर आलम ने स्थानांतरण से नाराज होकर कार्यालय परिसर में ही आत्मदाह का प्रयास किया।
ट्रांसफर से नाराज सिपाही ने की खुदकुशी की कोशिश
सचिवालय थाना को दिए गए आवेदन के अनुसार, बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एक दिसंबर को सिपाही अमीर आलम का स्थानांतरण पूर्णिया जिला बल में कर दिया गया था। इसी आदेश से नाराज होकर अमीर आलम 5 हार्डिंग रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने एक थैले से करीब एक लीटर पेट्रोल की बोतल निकालकर अपने ऊपर उड़ेलते हुए आग लगाने की कोशिश की।
कर्मियों ने बचाई जान
मौके पर मौजूद शाखा में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी रामविनय प्रसाद और अन्य कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें आत्मदाह करने से रोक लिया। इस दौरान सिपाही अमीर आलम ने जोर-जोर से हंगामा किया और वरीय अधिकारियों को आत्महत्या के मामले में फंसाने की धमकी भी दी। यह घटना 18 तारीख की बताई जा रही है।
हिरासत में लेकर थाना पहुंची पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अमीर आलम को पेट्रोल की बोतल के साथ हिरासत में लेकर थाना ले गई। इस संबंध में सचिवालय थाना में सिपाही अमीर आलम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सचिवालय थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला परिषद कार्यालय के पदाधिकारियों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।