दरोगा भर्ती परीक्षा संपन्न: 10 लाख से अधिक दावेदार, इतने परसेंट रही उपस्थिति, एक गिरफ्तार

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा 1799 दरोगा पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। राज्य के 38 जिलों में हुई इस परीक्षा में करीब 70% अभ्यर्थी शामिल हुए

patna - बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक (Sub-Inspector) के 1799 पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई. विज्ञापन संख्या-05/2025 के तहत आयोजित इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की भारी संख्या (10 लाख से अधिक) को देखते हुए इसे कुल चार पालियों में विभाजित किया गया था. परीक्षा के पहले दो चरण 18 जनवरी 2026 को पूरे हुए थे, जबकि अंतिम दो पालियों की परीक्षा आज 21 जनवरी 2026 को राज्य के सभी 38 जिलों में आयोजित की गई.

आज संपन्न हुई परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 498 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई, जिसमें प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक चली. आयोग के अनुसार, परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 70 प्रतिशत दर्ज की गई है. पूरी प्रक्रिया के दौरान प्रशासन और पुलिस के सहयोग से माहौल शांतिपूर्ण और स्वच्छ बना रहा.

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. सभी केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे और सीसीटीवी सर्विलांस के जरिए निगरानी की जा रही थी. इसके अलावा, प्रत्येक सेंटर पर हॉटलाइन VoIP फोन की सुविधा दी गई थी. अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश द्वार और परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी जैसी आधुनिक तकनीकों का व्यापक इस्तेमाल किया गया.

सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शेखपुरा जिले से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया. शेखपुरा के लालबाग स्थित डी०एम० मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल केंद्र पर एक व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने (Impersonation) पहुँचा था. हालांकि, केंद्र में प्रवेश करते समय ही मुस्तैद अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी किरण कुमार ने बताया कि इस छिटपुट घटना को छोड़कर पूरे राज्य में परीक्षा कदाचारमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई है. उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए केंद्राधीक्षकों, स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और सहयोग करने वाले अभ्यर्थियों का आभार व्यक्त किया है.