Bihar Police Transfer: बिहार में एकसाथ 19858 हजार पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखे पूरी लिस्ट
बिहार में एकसाथ 19858 हजार पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला- फोटो : NEWS 4 NATION
N4N डेस्क: बिहार पुलिस महकमे से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. जहाँ बहु प्रतीक्षित सिपाही तबादला खातिर आदेश जारी करते हुए एक साथ 19858 हजार पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। विदित हो की कंप्यूटर के माध्यम से रेडमाइज्ड तरीके से प्रक्रिया को अपनाते हुए इस तबादले में 2010 बैच से लेकर 2015 बैच के सिपाहियों का तबादला किया गया है.जिन पुलिसकर्मियों ने किसी एक जिले में अगर चार साल और किसी एक जोन में आठ साल अपनी सेवा पूरी कर ली है तो उनके नाम ही इस तबादला लिस्ट में है. इन सभी पुलिसकर्मियों को 15 दिन के भीतर विरमित करने का आदेश जारी किया गया है।
आप लिंक को क्लिक कर पूरी लिस्ट यानी 471 पेज देख सकते है .... यहाँ करें क्लिक