Bihar News: बिहार के कैदी अब जेल में देखेंगे टीवी ! सीएम नीतीश खर्च करेंगे 3.27 करोड़ रुपए, जानिए पूरी खबर

Bihar News: बिहार के जेलों में अब कैदी वार्ड में रंगीन टीवी लगाए जाएंगे। कैदी अब जेल में टीवी देख सकेंगे। इसके लिए नीतीश सरकार 3.27 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

कैदी देखेंगे टीवी - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के कैदी अब जेल में टीवी देखेंगे। इसके लिए सीएम नीतीश 3.27 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। जानकारी अनुसार पटना की 49 जेलों के कैदी वार्ड अब रंगीन टीवी से लैस होंगे। गृह विभाग की स्थायी वित्त समिति ने 681 रंगीन टीवी की खरीद को मंजूरी दे दी है। प्रत्येक टीवी की लागत 48 हजार रुपये तय की गई है और इसके लिए कुल 3.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे। खरीद प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

सभी बंदी वार्डों में लगाए जाएंगे टीवी 

गृह विभाग (कारा) के संयुक्त सचिव सह निदेशक संजीव जमुआर के पत्र के अनुसार, उच्च सुरक्षा कक्ष और प्रकोष्ठ को छोड़कर सभी बंदी वार्डों में टीवी लगाए जाएंगे। सबसे अधिक 49 टीवी पूर्णिया केंद्रीय कारा में लगाए जाएंगे, जिस पर 23.52 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा दरभंगा मंडल कारा के लिए 29 टीवी (21.12 लाख), सहरसा मंडल कारा में 29, मधुबनी में 24, जहानाबाद में 20, दाउदनगर उपकारा में 22, आरा मंडल कारा में 18, कटिहार मंडल कारा में 16, उदाकिशुनगंज उपकारा में 14 और शेरघाटी उपकारा में 12 टीवी लगाए जाएंगे।

जेलों के सफाई के लिए लगेंगे हाई प्रेशर जेट क्लीनर

वहीं गयाजी केंद्रीय कारा और जमुई मंडल कारा में 13-13, मुंगेर में 19 और भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में 17 रंगीन टीवी की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही गृह विभाग ने जेलों की साफ-सफाई के लिए 105 हाई प्रेशर जेट क्लीनर मशीनों की खरीद की भी स्वीकृति दी है। 59 जेलों के लिए इन मशीनों पर 1.26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रत्येक मशीन की लागत 1.20 लाख रुपये तय की गई है।