Bihar News: 'बिहार का नवनिर्माण 20 साल विकास के, बदलते बिहार के', सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण, बदलाव की पेश की झलक

Bihar CM Nitish - फोटो : news4nation
Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 'बिहार का नवनिर्माण 20 साल विकास के, बदलते बिहार के' का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी उपस्थित थे।
'बिहार का नवनिर्माण 20 साल विकास के, बदलते बिहार के' पिछले बीस वर्षों में बिहार में हुए विकास को दर्शाता है. वर्ष 2005 में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. उनके सीएम बनने के बाद बिहार में ढांचागत विकास सहित सामजिक सशक्तिकरण के कई काम हुए. पिछले 20 साल के विकास से बदले बिहार को इसमें दर्शाया गया है. साथ ही अलग अलग क्षेत्रों में आये बदलाव से आम लोगों को सहूलियत भी हुई है. उन सभी उपलब्धियों को इसमें बताया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार की ओर से यह एक प्रकार से अपनी उपलब्धियों को बताया गया है.
Editor's Picks