tejashwi yadav On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, लिखा 'न आतंक रहे, न अलगाववाद', सेना को किया सलाम
भारतीय सेना की POK में आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक स्ट्राइक पर तेजस्वी यादव ने कहा- "न आतंक रहे, न अलगाववाद", सेना को गर्व से किया सलाम।
Tejashwi Yadav Reaction On POK Strike: भारतीय सेना की तरफ से किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक स्ट्राइक के बाद देश भर में देशभक्ति और गौरव की लहर दौड़ पड़ी है।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा"जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे!हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है।"
तेजस्वी यादव के अलावा अन्य नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि भारत माता की जय और किरन रिराजू ने भी एक्स पर पोस्ट किया है।
जय हिंद! जय भारत!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 6, 2025
न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे!
हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है। #IndianArmy
ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत का जवाब
7 मई की रात करीब 1:30 बजे, भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह हमला पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इस ऑपरेशन में सटीक एयरस्ट्राइक, जो भारत की सीमा से ही की गई। पाकिस्तानी सेना के किसी भी प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया केवल आतंकी ढांचों पर कार्रवाई केंद्रित रही।